बड़े भाई की मौत के बाद मजबूरी में देवर भाभी बच्चों के खातिर रचाई शादी
शादी का हर इंसान के जीवन मे बहुत बड़ा महत्व है। जब भी शादी का नाम आता है नाम से ही उत्साह महसूस होने लगता है। हर कोई अपनी शादी को श यादगार बनाने के लिए हरसम्भव प्रयास करता है। लेकिन आज हम आपको इस लेख के माध्यम से एक ऐसी शादी के बारे में बताने जा रहे है जो समाज के लिए मिशाल बन गई। दरअसल मामला महाराष्ट्र बुलढाणा जिले का है। जहां बड़े भाई की मौत के बाद परिवार के लोगो ने देवर से शादी करवा दी। जिसकी चर्चा आसपास के क्षेत्रों में हो रही है।
जिले के वानखेड़े गांव में रहने वाले एक व्यक्ति की मौत लम्बी बीमारी के बाद हो जाने के कारण उसकी पत्नी व उसके 2 बच्चों पर दुख का पर्वत टूट पड़ा। दोनो बच्चे भी छोटे ही बताए जा रहे है। इसके बाद मृतक के छोटे भाई हरिदास दामधर को परिवार के लोगो एवं रिश्तेदारों ने विधवा भाभी से विवाह रचाने की बात कही। जिसके बाद हरिदास ने 1-2 दिन में सोच समझने के बाद क्षेत्र के लोगो की परवाह किये बगैर घरवालों के इस निर्णय पर सहमति जता दी और भाभी से शादी रचाने की हामी भर दी।
इसके बाद विधवा भाभी से भी सहमति के बारे में पूछकर शादी की तैयारियां शुरू करदी गई। जिसके बाद दोनों की शादी सम्पन्न हुई।
हरिदास द्वारा उठाये गए इस कदम की क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है।
भाभी से शादी रचाने के बाद हरिदास से हुई बातचीत में कहा है मेरे भाई का निधन हुए एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है। उनके दो बच्चे है जो अपने पापा से बहुत प्यार करते थे भाई की मृत्यु के बाद बच्चे हर दिन भाभी से पूछते थे पापा कहां गए है।
मैं भी अपने दोनो भतीजो का लाड़-प्यार करता था। और मैं भी कई बार इन मासूमो देखकर भाई की याद में रो देता था। घरवालों ने मेरे साथ जब भाभी से शादी करने का जिक्र किया तो मैंने बहुत सोच समझकर ये निर्णय लिया कि मेरे शादी करने के बाद बच्चो को भी सहारा मिल जाएगा। इसलिए मैंने ये शादी करने का निर्णय ले लिया।