बेटी की शादी के लिए सजा था मंडप, बेटी से पहले बाप ने की तीसरी शादी   इसी मंडप में.

बेटी की शादी के लिए सजा था मंडप, बेटी से पहले बाप ने की तीसरी शादी   इसी मंडप में.

रांची : बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थी। बारात आने का समय भी नजदीक था। लेकिन इससे ठीक पहले कुछ ऐसा हुआ जिससे पूरे क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है। क्योंकि जिस मंडप को बेटी के लिए सजाया गया था, उसी मंडप में बाप ने शादी की। इसके बाद जोरदार हंगामा हुआ और पंचायत भी हुई। आखिरकार गांव समाज के लोगो से सलाह बात करके ये शादी करवा दी गई।

बेटी की शादी के लिए सजा था मंडप, बेटी से पहले बाप ने की तीसरी शादी   इसी मंडप में.
बेटी की शादी के लिए सजा था मंडप, बेटी से पहले बाप ने की तीसरी शादी   इसी मंडप में.

गौरतलब है कि युवक की पहले भी दो शादी हो चुकी है। और इस शख्स की 4 संतानें भी है। हैरान करने वाली बात ये है कि ये शख्स ट्यूशन पढ़ाने एक लड़की के घर जाया करता था।

ये मामला गढ़वा जिले के डनडई क्षेत्र का है।
यहां के लवाही कला गांव के निवासी शिव प्रसाद वैध यहां की ही एक लड़की को ट्यूशन पढ़ाता था।
और इस दौरान इन दोनों के बीच मोहब्बत परवान चढ़ने लगी और दोनो जीने मरने की कसमें खाने लग गए।

कुछ साल पहले ये लड़कीं घर से बिना बताए गायब हो गई और लड़की के पिता ने टयूशन पढ़ाने वाले वैध शिव प्रकाश पर शक जताते हुए क्षेत्र के थाने में रिपोर्ट लिखवाई।लेकिन उस समय पुलिस कोई एक्शन न लिया और इस मामले में लापरवाही बरती।

तीन साल पहले ही करली थी मास्टर साहब ने चोरी छिपे लड़की से शादी

बेटी की शादी के लिए सजा था मंडप, बेटी से पहले बाप ने की तीसरी शादी   इसी मंडप में.
बेटी की शादी के लिए सजा था मंडप, बेटी से पहले बाप ने की तीसरी शादी   इसी मंडप में.

तीन साल से बेखकर लडकी की घरवाले वापिस आने की उम्मीद छोड़ चुके थे। इस बीच किसी ने बताया कि उनकी लड़की छत्तीसगढ़ के एक गांव में रहती है। शिव प्रसाद ने यहां रेंट पे रहते है। लडकी के घरवालों ने ये खबर अपने खास परिजन और गांव के प्रधान को बताई। इसके बाद प्रधान के कहने पर घरवाले इस खबर को लेकर पुलिस के पास गए।

इसके बाद पुलिस शिव प्रकाश के पास पहुंची और पुलिस के आगे शिव प्रसाद ने सब कुछ उगल दिया।शिव प्रसाद ने पुलिस को ये भी बताया कि लड़की एक बच्चे की माँ भी बन चुकी है।
इसके बाद लड़की को छत्तीसगढ़ से गांव लाया गया और धूमधाम से बारात निकाली गई। और मंगलवार को इस जोड़े ने गांव में ही सबके सामने शादी रचा ली।

About

Indian blogger

View all posts by →

Leave a Reply

Your email address will not be published.