अक्सर हम देखते हैं कि कुछ लोग आजीवन मेहनत और ईमानदारी से पै’सा कमाते हुए सफलता के शिखर पर पहुंचने पर विश्वास रखते हैं। वहीं दूसरी ओर ऐसे भी कुछ लोग होते हैं जो पै’सा कमाने के लिए या तो चोरी चौपाटी और दो नंबर का काम करते हैं या फिर शॉर्टकट का इस्तेमाल करते हैं।
परंतु यह लोग नहीं जानते की अंग्रेजी की एक मशहूर कहावत है ‘Shortcut will cut u short’ यह कहावत का एक जीता जागता सबूत इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं जहां पर एक व्यक्ति ने पै’से प्राप्त करने के लिए अपने पैरों को ट्रेन के सामने कूदकर कटवा लिया।
यह घटना हंग्री की बताई जा रही है। हंग्री में रहने वाले Sandor Cs ने साल 2014 में ट्रेन के ट्रैक पर लेट कर अपने दोनों पर घुटने से नीचे कटवा लिए। बताया जाता है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह बीमा कंपनियों से 24 करोड़ रुप’ए पाना चाहते थे। परंतु बीमा कंपनियों को इस बात की भनक लग गई थी कि इस व्यक्ति ने जानबूझकर अपने पैर कटवाए हैं।
इस व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार की दुर्घ’टना नहीं हुई है बल्कि व्यक्ति ने पै’से पाने के लिए इस प्रकार का घिनौना खेल खुद के शरीर के साथ कर लिया। इस व्यक्ति का यह मामला बाद में कोर्ट तक पहुंच गया।
कोर्ट ने भी इस पूरे मामले की तह तक जाकर मामले को समझा और इस व्यक्ति का भांडा फूट गया। दरअसल बीमा कंपनियों को और कोर्ट को इस व्यक्ति पर शक तब हुआ जब उन्हें पता चला कि व्यक्ति ने 1 साल में ही कई सारी हाई रिस्क बीमा पॉलिसी अर्जित की है। जिसके कारण इस व्यक्ति पर कोर्ट को पूर्ण रूप से संदेह हुआ और कोर्ट के द्वारा इस व्यक्ति को 2 वर्ष की कैद की सजा सुनाई गई और साथ ही इस व्यक्ति जुर्माना भी लगाया गया।
बाद में इस व्यक्ति ने स्वयं इस बात को कबूल किया कि उसने जानबूझकर बीमा कंपनियों से पै’सा पाने के लिए यह काम किया। जैसे ही इस व्यक्ति के साथ इतनी बड़ी दुर्घ’टना हुई तो उसकी पत्नी ने तुरंत जाकर बीमा कंपनियों से पेआउट की गुहार लगाई परंतु बीमा कंपनियों ने पै’से देने से साफ इनकार कर दिया तब जाकर यह मामला कोर्ट में पहुंचा।
परंतु यदि व्यक्ति की नियत में खोट हो तो वह चाहे हाथ कटाये या पैर कटाये, उसे किसी भी प्रकार का फायदा नहीं हो सकता। इसलिए हमें कभी भी दो नंबर के रास्ते से या फिर छल कपट करके पैसा प्राप्त करने के बारे में नहीं सोचना चाहिए।