बिल्ली की रखवाली करके ये महिला कमाती है महीने के 2 लाख रुपये, घर बैठकर करती है ये काम

बिल्ली की रखवाली करके ये महिला कमाती है महीने के 2 लाख रुपये, घर बैठकर करती है ये काम

एक महिला ने दावा किया है कि वह अकेले बिल्लियों के बारे में अहम जानकारियां जुटाकर, खरीदारी एवं देखभाल करके महीने के 2 लाख रुपये कमा लेती है। महिला यूके के यॉर्क की रहने वाली है महिला का नाम जेम्मा है। 33 साल की जेम्मा ने बताया कि उन्होंने 2014 में अपना खुद का जम्बोब्स क्रॉफ्ट्स का व्यवसाय शुरू किया था। जेम्मा ने साइड इनकम जनरेट करने के लिए विभिन्न प्रकार के ऐसे तरीको के बारे में सोचना शुरू किया जिससे उनकी कमाई होती रहे। इसके बाद जेम्मा ऑनलाइन सर्वे करने लगी। जेम्मा ने ये भी बताया कि उन्हें अपने क्राफ्ट से ज्यादा पैसे नही मिलते। इसीलिए वह एक्स्ट्रा इनकम के बारे में सोचने लगी। जेम्मा इस नौकरी को शोंक की वजह से कर रही है।

जेम्मा को इस काम से मिलती है एक्स्ट्रा इनकम

बिल्ली की रखवाली करके ये महिला कमाती है महीने के 2 लाख रुपये, घर बैठकर करती है ये काम
बिल्ली की रखवाली करके ये महिला कमाती है महीने के 2 लाख रुपये, घर बैठकर करती है ये काम

इस महिला ने कहा कि मैंने एक्स्ट्रा इनकम बनाने के लिए कई दिनों तक विचार किया। इसके बाद मैने सोचा मैं नौकरों के अलावा कुछ और भी कर सकती हूं। मेरे हिसाब से मेरी रेगुलर इनकम पर्याप्त नही है। अब मैं अपना ज्यादा वक्त मार्केट रिशर्च, सर्वे, मिस्ट्री खरीदारी, और ई कॉमर्स साइट पर चीजो को लिस्टिंग करने जैसी चीजों को करती हूं।

जेम्मा ने ये भी बताया कि वह अकेली रहती है जो चीज मुझे अच्छा फील।करवाती है वह प्रोडक्टिव और एक्टिव ये ऐसी चीजें है जिसे करने से मेरी मानसकिता को अच्छा महसूस होता है। पूरे समय वर्कआउट करना और प्रतिबंधित होना मेरे बसकी बात नही है।

एक लडकी ने बताया कैसे शुरू किया दूसरा काम

बिल्ली की रखवाली करके ये महिला कमाती है महीने के 2 लाख रुपये, घर बैठकर करती है ये काम
बिल्ली की रखवाली करके ये महिला कमाती है महीने के 2 लाख रुपये, घर बैठकर करती है ये काम

उसने बताया और समझाया ऐसा करने से अपने काम के प्रति फ्लेक्सिबल हो गई हूँ और इस वेरिएशन से बहुत कुछ सीखने को मिला है। मेरा कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ गया है। क्योंकि मैं नियमित रूप से अपने तरीके से काम को करती हूं।

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights