Amazon Great Indian Sale

बिना आंख कान और मुंह की बच्ची, डॉक्टर ने कहा था नहीं बचेगी, अब मना रही अपना नौवां जन्मदिन

कई बार हम देखते हैं कि ऐसी कुछ घटनाएं हो जाती है जो कि प्रकृति के बिलकुल ही विपरीत होती है। संसार में कई ऐसे जीव पैदा होते हैं जो की अनन्य साधारण होते हैं। कई जीवो के शारीरिक बनावट को देखकर काफी विचित्र सा प्रतीत होता है तो कई जीवो को सामान्य से अधिक शारीरिक अंगों का विकसित होना या फिर किसी का कोई अंग विकसित ही नहीं हो पाना यह अक्सर हम देखते रहते हैं।

बिना आंख कान और मुंह की बच्ची, डॉक्टर ने कहा था नहीं बचेगी, अब मना रही अपना नौवां जन्मदिन
बिना आंख कान और मुंह की बच्ची, डॉक्टर ने कहा था नहीं बचेगी, अब मना रही अपना नौवां जन्मदिन

कुछ इसी प्रकार की एक घटना ब्राजील से सामने आई है जहां पर एक ऐसी बच्ची पैदा हुई जिसके ना तो आंख ही ना काम थी और ना ही मुंह था। यह बच्ची प्रकृति के नियमों के विपरीत पैदा हुई थी।

इस बच्ची के पैदा होने के तुरंत बाद ही डॉक्टर ने हाथ खड़े करते हुए कह दिया था कि यह बच्ची कुछ ही घंटे जीवित रह सकती है इसलिए डॉक्टर ने उसके माता-पिता को सलाह दी थी कि वह इसे दूध पिलाने की बजाय इसका अं’तिम संस्का’र करने की व्यवस्था करें परंतु बच्चा चाहे कैसा भी हो माता-पिता का उसके प्रति प्रेम अटूट होता है इसलिए उस बच्ची के माता-पिता ने डॉक्टरों से उस बच्ची का इलाज करने के लिए गुहार लगाई।

बिना आंख कान और मुंह की बच्ची, डॉक्टर ने कहा था नहीं बचेगी, अब मना रही अपना नौवां जन्मदिन
बिना आंख कान और मुंह की बच्ची, डॉक्टर ने कहा था नहीं बचेगी, अब मना रही अपना नौवां जन्मदिन

जिसके बाद बच्ची को अन्य अस्पतालों में और कई विशेषज्ञों के पास दिखाया गया। बच्ची के माता-पिता ने उस बच्ची की इस प्रकार से देखभाल की कि अब वह बच्ची अपना 9वां जन्मदिन मना रही है।

जानकारी के मुताबिक बारा डी साओ फ्रांसिस्को की विटोरिया मार्चियोली जब पैदा हुई थी तो उनके शरीर में बाकी सारी चीजें तो अच्छे से विकृत हुई थी परंतु उनका चेहरा ठीक से विकसित नहीं हो पाया था। यह एक ऐसी असा’धारण बच्ची थी जिसके ना तो आंख थी ना ही कान और ना ही खाने का मुंह विकसित हुआ था।

बिना आंख कान और मुंह की बच्ची, डॉक्टर ने कहा था नहीं बचेगी, अब मना रही अपना नौवां जन्मदिन
बिना आंख कान और मुंह की बच्ची, डॉक्टर ने कहा था नहीं बचेगी, अब मना रही अपना नौवां जन्मदिन

डॉक्टरों के द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार बताया गया था कि इस बच्ची को एक विशेष प्रकार की बीमारी थी जिसके कारण इस के चेहरे की 40 प्रकार की विविध हड्डियां विकसित नहीं हो पाई थी। यही कारण था कि इस बच्ची के मुंह आंख और कान नहीं थे।

परंतु इस बच्ची की जान बचाने के लिए उसके माता-पिता ने उसे बड़े से बड़े विशेषज्ञों के पास दिखाया। हाल ही में अमेरिका के टेक्सास में बच्ची की एक सर्ज’री की गई। जिसके बाद इस बच्ची के चेहरे की स्थिति थोड़ी बहुत सामान्य होती नजर आई।

इस बच्ची के द्वारा अपने जीवन की लड़ाई को जीतने को लेकर डॉक्टर भी काफी हैरान है। डॉक्टर ने कहा कि ऐसी स्थिति में अक्सर व्यक्ति के जीवित रहने की उम्मीदें काफी कम होती है परंतु यह बच्ची जीवित है यह देखकर काफी आश्चर्य होता है। डॉक्टर्स ने इस बच्ची के जीवित रहने का मुख्य कारण उसके माता-पिता के द्वारा की गई उस बच्ची की परवरिश को बताया है।

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights