बाप को ही साढू बना डाला इस शख्स ने, मौसी से की शादी मां बन गई बेटे की शाली। जानिए दिलचस्प स्टोरी
झारखंड के चतरा से ऐसा मामला सामने आ रहा है जो कि इस समय सोशल मीडिया पर काफ वायरल हो रहा है। दरअसल यहां के एक युवक को अपनी मौसी से ही प्यार हो गया। इतना नही मौसी भी इस युवक को दिल दे बैठी और दोनो ने शादी करने का फैसला ले लिया। दोनों ओर से परिवार वालों को जब इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने इसका काफी विरोध जताया लेकिन युवक और युवती नहीं माने और मंदिर में जाकर शादी भी! ऐसे में अब इस लव स्टोरी की चतरा में काफी चर्चा हो रही है! दोनों का 1 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था!
इस बीच इस शादी के बाद बाप बेटे के लिए एक और कड़ी जुड़ गई है और उन्हें अब अपने ही पिता का साढू बनना पड़ गया है! वही लड़के की मां अपनी ही चचेरी बहन की सांस बन गई है! यह मामला छत्तीसगढ़ के चतरा की रक्सी गांव का है! यहां के रहने वाले अशोक राणा का पिछले 1 साल से अपनी ही मौसी सोनी के साथ प्यार मोहब्बत चल रहा था! दोनों एक दूसरे से मौका मिलने पर मुलाकात करते रहते थे उनको फोन पर भी बातें होती रहती थी बाद में दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला कर लिया और शुक्रवार को श्री मंदिर में विवाह रचा लिया।
दोनों पक्ष के परिजन शादी से नाराज
मौसी के साथ प्रेम विवाह का मामला थाने में जाने के बाद भी लड़का और लड़की के परिजन नहीं मान रहे हैं. वहीं, प्रेमी युगल साथ रहने की व साथ साथ जीने मरने की कसमें खा रहे है. दोनों के घरवालों ने पुलिस के सामने भी इस शादी को असामाजिक करार दिया और इस रिश्ते को देखते हुए जो कि कही न कही सही भी है दोनो पक्ष के परिजन इस रिश्ते को मान्यता देने से इनकार कर दिया है. पुलिस ने किसी तरह घरवालों को समझाया. इस मामले में पुलिस भी कही न कही बच रही है दोनो तरफ से विरोध के बावजूद पुलिस ने बाद में सभी की मौजूदगी में एक बॉन्ड भरवाकर प्रेमी जोड़े को घर भिजवाया.
अब जैसी ही इस शादी की खबर का गांव में पता चला तो ये खबर आग की तरह फैल गई और इसकी आँच आसपास के गांवों तक भी पहुंची है। अशोक और सोनी दोनों के घरवालों ने इस विवाह का विरोध भी किया जैसे ही विरोध बढ़ता हुआ दिखा दोनों किसी तरीके से वहां से फरार हो गए और रात को किसी अज्ञात जगह पर बिताने के बाद दोनों अगले दिन सदर थाने में पहुंच गए और अपनी पूरी कहानी को बताया! क्योंकि दोनों बालिग थी और अपनी मर्जी से शादी की थी इसलिए पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाकर समझाया और पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया! लेकिन इसके बाद भी परिवार वाले बिल्कुल नहीं माने।