बकरीद से पहले चोरी हो गया पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल का कुर्बानी वाला 90 हजार का बकरा, सो गया था पहरेदारी करने वाला नौकर
पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल के साथ एक अजीब घटना घटित हुई। बकरी के मौके पर कामरान अकमल ने कुर्बानी के लिए 90 हजार रुपये का बकरा लाये थे। बकरीद ठीक पहले यानी 2 दिन पहले ही उनका ये बकरा गायब हो गया। रविवार 10 जुलाई की बकरीद है।
न्यूज़ एजेंसियों के अनुसार, अकमल कुर्बानी के लिए 6 बकरे लाये थे। लाहौर स्थित निजी हाउसिंग सोसायटी के बाहर कामरान अकमल ने इन सभी बकरों को बंधवाया था। सभी बकरों की निगरानी के लिए अकमल ने एक नौकर भी लगाया था। बताया जा रहा है जब बकरा चोरी हुआ उस समय रात के 3 बजे का समय था। उस समय पहरेदारी करने वाला नौकर सो रहा था।
बताया जा रहा है जो बकरा चोरी हुआ है वह 6 बकरों में सबसे कीमती बकरा था। ये बकरा एक विशेष नस्ल का बकरा बताया जा रहा है। स्थानीय पुलिस ने अकमल के परिवार वालो आश्वासन दिया कि चोरी हुए बकरे को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।हाउसिंग सोसाइटी के सुरक्षा गार्ड दोषियों को जल्द ही पकड़ लेंगे।
अकमल के क्रिकेट सफर की बात करे तो अकमल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अहम सदस्य माने जाते है। कमरान अकमल ने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच साल 2017 में खेला था।उसके बाद से अकमल को टीम में जगह नही मिल पाई। अकमल ने कुछ दी पहले बताया था कि वह PSL में जबरदस्त परफॉर्मेंस देकर जल्द ही पाकिस्तान चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी और खीचेंगे।अकमल ने पाकिस्तान के लिए 53 टेस्ट मैच में 2648 रन बनाए है। वही टेस्ट मैच की बात करे तो अकमल ने 157 एकदिवसीय मैच खेलते हुए 3236 रन बनाये है। पाकिस्तान के लिए अकमल ने 58 t20 मैच में भी खेले है।