सोशल मीडिया पर आए दिन काफी अजीबोगरीब घट’नाओं की खबरें वाय’रल होती रहती है जो की सुर्खियों का विषय बनी रहती है। कुछ घटना’एं ऐसी होती है जिन्हें सुनकर हमें अपने कानों पर विश्वास ही नहीं होता और कुछ घटना’एं ऐसी होती हैं जिन्हें सुनकर काफी हंसी भी आती है।
ऐसी ही एक घट’ना राजस्थान के चूरू जिले से सामने आई है जहां पर एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए 205 किलोमीटर दूर लग्जरी कार से पहुंचा परंतु वापसी के समय अपने खर्च की भरपाई करने के लिए उसने रास्ते से चल रही तीन बकरियों को अपनी कार में डाली और चु’रा कर ले गया।
जानकारी के अनुसार यह घटना बीते 11 अक्टूबर की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि चूरू जिले के नयाबास के रहने वाले गौस मोहम्मद बकरी पालन का काम करते हैं और उन्होंने बीते 11 अक्टूबर को अपनी तीन बकरियों की चो’री होने की शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज करवा कर बकरियों की खोजबीन और चो’री करने वाले चो’र की तलाश शुरू कर दी थी।
पुलिस के द्वारा खोजबीन अभियान चलाए जाने के बाद जिस स्थान से बकरिया चोरी हुई उस स्थान का जायजा लिया गया और वहां के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।
सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि कोई अनजान व्यक्ति बकरियों को उठाकर कार में डाल रहा है और वही बकरियों को लेकर गया है। उस आधार पर पुलिस ने कार के नंबर देखा और कार के मालिक को संपर्क करके जानकारी ली तो कार के मालिक ने बताया कि उसने वह कार बहुत समय पहले ही कोटा के रहने वाले आशिक नाम के व्यक्ति को बेच दी थी जिसके बाद पुलिस ने आसिफ नाम के उस व्यक्ति से संपर्क किया तो उसने बताया कि उसकी कार उसका ड्राइवर रियाजुद्दीन अजमेर लेकर गया है। उस आधार पर पुलिस ने रियाजुद्दीन को धर दबोचा।
रियाजुद्दीन को पकड़ने के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने जो बात कही वह काफी हैरान कर देने वाली है। रियाजुद्दीन ने बताया कि वह हमेशा ही अजमेर आता जाता रहता है और वहीं पर उसकी प्रेमिका भी रहती है।
रियाजुद्दीन 205 किलोमीटर दूर उसी से मिलने गया था परंतु वापसी करते समय उसने सोचा कि क्यों न खर्चे की भरपाई कर ली जाए इसलिए उसने रास्ते से चलती हुई तीन बकरियों को उठा लिया और अपनी कार में बंद कर दिया। रियाजुद्दीन के द्वारा यह खुलासा किए जाने के बाद काफी हैरानी हुई। फिलहाल चो’री के आ’रोप में रियाजुद्दीन के ऊपर पुलिस ने के’स दर्ज किया है।