प्यास के मारे तड़प रहा था बंदर, पुलिस वाले ने किया दिल जीत लेने वाला काम

प्यास के मारे तड़प रहा था बंदर, पुलिस वाले ने किया दिल जीत लेने वाला काम

आये दिन सोशल मीडिया पर अनेकों वीडियो वाय *रल होते है। आजकल एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायर*ल हो रहा है। जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे।

प्यास के मारे तड़प रहा था बंदर, पुलिस वाले ने किया दिल जीत लेने वाला काम
प्यास के मारे तड़प रहा था बंदर, पुलिस वाले ने किया दिल जीत लेने वाला काम

कृपालु होना आपकी चरित्र का प्रमाणपत्र माना जाता है। आज हम आपको ऐसे मामले के बारे में बताने जा रहे है जब एक अन बोलते जानकर से जुड़ा हुआ मामला है। आजकल सोशल मीडिया और इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है महाराष्ट्र का एक पुलिसकर्मी पानी के मारे तड़प रहे बंदर को पानी पिलाते दिख रहा है। इस मामला मुम्बई – अहमदाबाद मार्ग पर मालशेज घाट का है। यहां ट्रैफिक पुलिस में तैनात एक पुलिसकर्मी को पास के जंगलों से सड़क पर आने वाले जानवरो के लिए कई सारी बोतले ले जाते हुए देखा गया था।

पुलिसकर्मी ने प्यासे बंदर को पिलाया पानी

प्यास के मारे तड़प रहा था बंदर, पुलिस वाले ने किया दिल जीत लेने वाला काम
प्यास के मारे तड़प रहा था बंदर, पुलिस वाले ने किया दिल जीत लेने वाला काम

इस वीडियो में बहुत झकझोर देने मामला देखने को मिल रहा है दरअसल एक बंदर जंगल से पानी पीने के लिए सड़क पर आता है, बंदर प्यास के मारे बहुत व्याकुल दिखाई दे रहा है। इस बीच वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी की नजर उस बंदर पर पड़ती है और वो जस बंदर के लिए पानी की बोतल लाकर उस बंदर की प्यास बुझाता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब पुलिस वाला इस बंदर को पानी के पिला रहा होता है तो बंदर भी इस पानी की बोतल को हाथ में पकड़कर पीता हुआ नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया पर खूब वायर*ल हो रहा है ये वीडियो

इस वाकये को सोशल मीडिया और जमकर वाय*रल किया जा रहा है।लोग इस पुलिसकर्मि की जमकर तारीफ कर रहे है। यूजर्स ये वीडियो देखने के बाद इस पुलिसकर्मि से बहुत प्रभावित हुए है। कुछ यूजर्स ये वीडियो देखने के बाद कह रहे है ‘क्या गजब की इंसानियत दिखाई इस पुलिस कर्मी ने’ इसकी करुणा और दया पर जितनी तारीफ करूं उतना कम।वही एक अन्य यूजर ने कहा है कि ‘भगवान इस पुलिस वाले को आशीर्वाद दे, जिसने इस बंदर की मदद की’

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights