पोती होने की खुशी मे, बेटी को हेलीकॉप्टर ले आया घर ये किसान
जैसा कि आप सभी लोग भी जानते हैं और इस दौर के जमाने में बेटा और बेटी में कोई भी फर्क नहीं है। बेटियां, बेटों के कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं और विभिन्न क्षेत्रों में बेटियां देश के साथ-साथ अपने परिवार का भी नाम रोशन कर रही हैं। जैसे-जैसे समाज में शिक्षा का स्तर बढ़ रहा है, वैसे ही महिलाओं के प्रति सोच में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहा है।
आज हम आपको इस लेख के माध्यम से एक अनोखे मामले के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमे एक किसान अपनी पोती के जन्म पर इतना खुश हुआ कि उसने अपनी पोती को घर ले जाने के लिए बहू के मायके हेलीकॉप्टर भेज दिया और 3 दिन से मिठाई बांट रहा है
पुणे में एक किसान ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। दरअसल यहां एक सख्श ने पोती के होने की खुशि में हेलीकॉप्टर किराए पर करके उसको घर लाने का कारनामा करके दिखाया है।
पुणे के बाहरी इलाके से ताल्लुक रखने वाले अजित पांडुरंग बलवाड़कर मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह परिवार की नई मेम्बर हमारी लक्ष्मी कृषिका का भव्य स्वागत करना चाहते है।
इसके लिए जब पास ही के गांव शेवाल वाड़ी में नाना के घर से बच्ची को लाने का समय आया तो इसके लिए उन्होंने किराये पर हेलीकॉप्टर करने का निर्णय लिया।
अजित ने पोती के साथ बहु का भी आतिशबाजी के साथ धूम धाम से स्वागत किया।
किसान जब पोती को लेकर घर पहुंचा तो जमकर आतिशबाजी होने लगी, और क्षेत्र के लोगो के लिए दीवाली जैसा माहौल बन गया । चारो तरफ चकाचौंध हो रही थी और आसपास से गांव के लोग भी ये मनमोहक दृश्य देखने के लिए जमा हुए थे। इस तरह एक किसान ने अपनी पोती का भव्य स्वागत कर किसान ने एक मिसाल पेश की है।