पैसे कमाने के लिए 13 साल विदेश गया था पति, वापिस लौटा तो पत्नी ने देवर से रचा ली थी शादी

पैसे कमाने के लिए 13 साल विदेश गया था पति, वापिस लौटा तो पत्नी ने देवर से रचा ली थी शादी

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक अजीब मामला देखने को मिला है यहां एक पति नौकरी की तलाश में पैसे कमाने विदेश गया था। वह 13 साल विदेश में नौकरी करता रहा जब वह 13 साल बाद अपने घर लौटा तो वह हैरान रह गया। विदेश से वापिस लौटने के बाद उसने पाया कि उसकी पत्नी ने उसके छोटे भाई के साथ शादी रचा ली और दोनो के लड़का भी है। मामला हैरान कर देने वाला है। घर लौटने के बाद वह ये नजारा देखकर हैरान रह गया। लेकिन इसके बाद जो उनसे किया ये देखकर घरवालो के भी होश उड़ गए।

पैसे कमाने के लिए 13 साल विदेश गया था पति, वापिस लौटा तो पत्नी ने देवर से रचा ली थी शादी
पैसे कमाने के लिए 13 साल विदेश गया था पति, वापिस लौटा तो पत्नी ने देवर से रचा ली थी शादी

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बैलों गाँव मे रहने वाला संत कुमार पैसे कमाने के चक्कर मे घर छोड़कर हैदराबाद गया था। कुछ महीनों तक उसका कुछ अता पता नही लगा।

हालांकि, घरवालों ने संत कुमार की आसपास के सभी जिलों में उसकी तलाश की, लेकिन उसकी कोई खबर नही मिली। इस बीच घरवालों ने हैदराबाद स्थित अपने रिश्तेदारो से भी संत कुमार की तलाशी के लिए सम्पर्क किया रिश्तेदारो ने भी संत कुमार को खोजने की खूब कोशिश करी, लेकिन कुछ पता न लग सका।

संत कुमार को हर जगह खोजने के बाद जब कोई खबर नही मिली तो घर वालो ने उसको मरा हुआ मानकर उसके छोटे भाई से संत कुमार की पत्नी के साथ शादी करवा दी इसके बाद भाभी देवर की इस शादी से दोनो का 3 साल का बेटा भी है।

पैसे कमाने के लिए 13 साल विदेश गया था पति, वापिस लौटा तो पत्नी ने देवर से रचा ली थी शादी
पैसे कमाने के लिए 13 साल विदेश गया था पति, वापिस लौटा तो पत्नी ने देवर से रचा ली थी शादी

करीब एक महीने पहले ही संत कुमार अपने गजर लौटा तो वह अपनी पत्नी और अपने छोटे भाई को देखकर दंग रह गया। संत कुमार ने जब 13 साल पहले घर छोड़ा था तब उसके 2 बच्चे थे, लेकिन तीसरे बच्चे को देखकर संत को बहुत बड़ा झटका लगा और पूरे मामले के बारे में पता लगा।

ये सब देखकर संत कुमार सदमे में चला गए और अवसाद का शिकार हो गया। वह इस बात पर यकीन नही कर पा रहा था कि उसके साथ ये सब कैसे हो गया। डिप्रेशन में चले जाने के कुछ दिन बाद जब एक दिन सब घरवाले खेत मे जा रहे थे तब उसने पत्नी की शाडी का फंदा बनाया और फांसी लगाकर आत्महत्या करली। घरवाले जब खेत से घर लौटे तो वो ये सब नजारा देखकर हैरान रह गए और इस घटना की सारी सूचना 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को दी।

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights