प्यार कब किसको कहां कैसे और किससे हो जाए यह बता नहीं सकते। कहते हैं प्यार अंधा होता है वरना उम्र देखता है ना जान देखता है ना बिरादरी देखता है और ना ही देश देखता है। इसलिए प्यार करने वाले बिना किसी चीज की परवाह किए बिना अपने प्यार को अंजाम देने पर तुले रहते हैं।
ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर आप चौक जायेंगे रूस की रहने वाली एक लड़की को बिहार के बेगूसराय में रहने वाले लड़के से प्यार हो गया। प्यार इतना गहरा हो गया कि आखिरकार दोनों धूमधाम से शादी कर ली दोनों की शादी दोनों के परिवार वालों की सम्मति से हुई और इस शादी में पूरे गांव के लोग शामिल हुए।
काफी दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी
बता दें कि पेरिस के रहने वाली मैरि लौर हेरल को बिहार के बेगूसराय में रहने वाले राकेश कुमार से काफी गहरा प्यार हो गया। दोनों की लव स्टोरी काफी सुनने लायक है। जानकारी के अनुसार राकेश कुमार दिल्ली में अलग-अलग देशों से आए हुए टूरिस्ट को गाइड करने का काम किया करते हैं।
इसी दौरान करीब 7 साल पहले टूरिस्ट गाइड का काम करते हुए राकेश कुमार की मुलाकात मेरी से हुई। दोनों ने काफी लंबे समय तक दोस्ती रही लेकिन धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके करीब 3 साल बाद राकेश भी कपड़े का व्यापार शुरू करने के सिलसिले में पैरिस चला गया और वहां वह मेरी के साथ ही रहने लगा।
दोनों के परिवार के सहमति से हुई शादी
इस दौरान दोनों की दोस्ती और भी ज्यादा गहरी होती चली गई और दोनों का प्यार और ज्यादा गहरा होता चला गया। आखिरकार दोनों ने फैसला किया कि आप शादी कर ली जाए। शादी के लिए राकेश कुमार ने अपने घर वालों को मनाया और राकेश के घर वाले मान गए। दूसरी तरफ मैरी ने भी अपने घरवालों को राकेश के बारे में बताया और मेरी के भी घर वाले इस शादी के लिए मान गए।
आखिरकार बिहार के बेगूसराय में कटिहार गांव में राकेश और मेरी की धूमधाम से शादी कराई गई। इस शादी में राकेश का पूरा परिवार शामिल रहा और मेरी के भी परिवार के सदस्य पेरिस से इस शादी में शामिल होने के लिए आए थे। शादी पूरी तरह से हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुई और पूरे वेद मंत्र उपचार के साथ शादी की रस्में निभाई गई।
विदेशी बहू को देखने शादी में पहुंची काफी भीड़
एक शादी की चर्चा पूरे गांव में चल पड़ी। गांव के लोगों में उत्सुकता थी कि आखिर बिहार के इस नौजवान हैं विदेशी लड़की कैसे पटा ली। इसे उत्सुकता के कारण पूरे गांव के लोग शादी समारोह में विदेशी दुल्हन को देखने पहुंचने लगे।
इतना ही नहीं शादी के अगले दिन भी राकेश के सभी रिश्तेदार और गांव में उसके दोस्त राकेश की पत्नी मेरी की मुंह दिखाई की रस्म में पहुंचने लगे। इश्क शादी की चर्चा सोशल मीडिया पर भी काफी जोरों शोरों से उठी। पेरिस की लड़की और बिहार के लड़के की शादी के बारे में सुनकर भी लोग काफी आश्चर्यचकित हो रहे हैं और दोनों को शादी की बधाइयां दे रहे हैं।