पीली साड़ी वाली रीना द्विवेदी का नया अवतार, पोलिंग बूथ पर अब दिखी वैस्टर्न लुक में, एकदम स्टाइलिश अंदाज
यदि आप राजनीतिक खबर के बारे में थोड़ी सी भी रुचि रखते है तो आपको 2017 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बारे में याद होगा ही। उस समय पीली रंग की साड़ी में चश्मा लगाए हुए मतदान ड्यूटी पर जाते हुए उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। और रीना द्विवेदी में खासी चर्चा बटौरी थी।
एक बार फिर आयी चर्चा में
पॉलिंग पार्टी के साथ ड्यूटी पर जाने से पहले एक बार कुछ तस्वीरें सामने आ रही है।
जिसमे उनका लुक पहले एकदम हटकर नजर आ रहा है। सोशल मीडिया के जरिए रीना की जो तस्वीर सामने आ रही है उनमें वो काफी बदली बदली सी नजर आ रही है।
रीना द्विवेदी की जो तस्वीर वाय*रल हो रही है उसमें उन्होंने, काला चश्मा, ब्लैक स्लीवलेस टॉप और ऑफ व्हाइट ट्राउजर पहना हुआ था। रीना द्विवेदी को इस लुक में देखकर, वहाँ भीड़ जमा हो गई थी। लोगो के साथ साथ, पुलिसकर्मियों ने भी उनके साथ जमकर सेल्फी ली।
मीडिया से हुई बातचीत में कहा मैं करती हूं फैशन फॉलो
मतदान ड्यूटी पर रवाना होने से पहले रीना ने मीडिया से हुई बातचीत में कहा कि, हमारा लक्ष्य इस बार फिर से ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने का होगा। उन्होंने कहा कि मतदातों को जागरूक करने लिए जो भी काम मुझे दिया जाएगा मैं उस काम को बखूबी निभाऊंगी। लुक बदलने वाले सवाल पर रीना ने कहा कि, मैं फैशन फ़ॉलो करने वाली महिला हूँ। और ट्रेंडिंग में क्या चल रहा है इसके लिए मैं खुद को अपडेट रखती हूँ। ये ही कारण है कि, मैं फैशन के हिसाब से लुक बदलती हूँ।
2013 में विधवा हुई थी रीना द्विवेदी
रीना द्विवेदी की शादी सन 2004 में पीडब्ल्यूडी विभाग में काम करने वाले सीनियर सहायक के पद पर तैनात संजय द्विवेदी से हुई थी, लेकिन 2013 में उनके पति का निधन हो गया था। जिसके बाद उन्हें पति की जगह पर नौकरी दी गई। रीना का एक 15 साल की बेटा भी है, लेकिन उनकी फिटनेस से उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है।