कहते हैं इंसान किसी चीज को करने के लिए अगर पूरी निष्ठा के साथ संकल्प ले ले तो उसका संकल्प कभी व्यर्थ नहीं जाता। अपने संकल्प को सिद्धि तक लेकर जाने के लिए दृढ़ निश्चय ही सबसे बड़ा मील का पत्थर साबित होता है। हम आए दिन कई ऐसे लोगों के बारे में सुनते और देखते हैं जिन्होंने अपनी मजबूत इच्छाशक्ति के बल पर बड़ी बड़ी चुनौतियों को काफी आसानी से पार कर लिया।
वही ऐसे भी कुछ लोग देखते हैं जिनके पास सारी सुख सुविधाएं होते हुए भी वे लोग अपने जीवन में कुछ नया नहीं कर पाते और किसी भी काम में विफल हो जाते हैं। लेकिन हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताएंगे जिसकी जीवनी को सुनकर आपको भी काफी प्रेरणा मिलेगी।
बसंत सिंह का सपना
दोस्तों हम बात कर रहे हैं हरियाणा के जींद में रहने वाले बसंत सिंह चौधरी नाम के शख्स की। बसंत सिंह चौधरी का बचपन बहुत ही कठिनाई से होकर गुजरा। आर्थिक तंगी हमेशा से ही उनके परिवार को घेरे रहती थी इसलिए वे केवल पांचवी कक्षा तक ही अपनी पढ़ाई कर पाए। बसंत सिंह चौधरी बहुत बड़े अफसर बनना चाहते थे लेकिन परिवार की आर्थिक परिस्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह अपना सपना पूरा नहीं कर पाए। बसंत सिंह चौधरी बचपन में एक आईएएस अफसर के घर में काम किया करते थे। उस आईएएस अफसर का नौकरी और रुतबा देखकर बसंत सिंह चौधरी काफी प्रभावित होते थे।
इस प्रकार हुई परिवार में आईएएस बनने की शुरुआत
उस आईएएस अधिकारी को देखकर और उसके रुपए को देखकर बसंत सिंह चौधरी ने यह ठान लिया कि चाहे कुछ भी हो जाए वह अपने परिवार के किसी एक सदस्य को आईएएस या आईपीएस बना कर ही रहेंगे। इसलिए उन्होंने अपने इस सपने को साकार करने की शुरुआत अपने बेटों से ही की। बता दें कि बसंत सिंह के तीन बेटे हैं जिसमें से उनके बड़े बेटे राजकुमार सिंह ने कड़ी मेहनत और लगन से किसी कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर चयनित होकर अपने पिता का माथा गर्व से ऊंचा कर दिया। इसके कुछ ही साल बाद बसंत सिंह के पोते यशेंद्र सिंह ने भी बहुत ही अद्भुत कमाल कर दिखाया।
परिवार के 10 सदस्य हैं बड़े सरकारी अफसर
बसंत सिंह के पोते यशेंद्र सिंह ने आईएएस के एग्जाम क्रैक करके बसंत सिंह का वर्षों पुराना सपना पूरा कर दिया। अपने पोते के आईएएस बनते ही बसंत सिंह खुशी से झूम उठे और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। यशेंद्र सिंह के आईएएस बनते ही उनके पूरे परिवार में जैसे आईएएस आईपीएस बनने की होड़ लग गई। बता दें कि बसंत सिंह की एक बहू एसपी है और उनके पोते की पत्नी भी आईपीएस अधिकारी है।
इसके साथ ही उनका छोटा बेटा एसएससी में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है और उसकी पत्नी एलडीसी में अधिकारी के रूप में कार्यरत है। इसी प्रकार बसंत सिंह के पूरे परिवार में से लगभग 10 सदस्य ऐसे हैं जो बड़े-बड़े सरकारी पद को संभाल रहे हैं।