पंजाब में हुआ अजीबोगरीब विवाह शादी के बाद दूल्हे को ही ले गई अपने घर दुल्हन

पंजाब में हुआ अजीबोगरीब विवाह शादी के बाद दूल्हे को ही ले गई अपने घर दुल्हन

पंजाब के मोगा में एक अनोखा शादी देखने को मिली। इस शादी की चर्चा पूरे पंजाब में हो रही है। शादी के बाद दुल्हन दूल्हे को अपने घर ले जाती है। ये शादी डेरा सच्चा सौदा सिरसा की खास विधि विधान के अनुसार कराया गया। स्थानीय लोगो ने बताया कि ये डेरा सच्चा सौदा की खास मुहिम भी है जिसके तहत ये विवाह समारोह संपन्न हुआ।

पंजाब में हुआ अजीबोगरीब विवाह शादी के बाद दूल्हे को ही ले गई अपने घर दुल्हन
पंजाब में हुआ अजीबोगरीब विवाह शादी के बाद दूल्हे को ही ले गई अपने घर दुल्हन

मामला पंजाब के मोगा जिले के तहसील बाघापुराना का है। यहां शादी के बाद दुल्हन दूल्हे को अपने घर ले गई।इस शादी समारोह का आयोजन डेरा सच्चा सौदा की तरफ से एक खास मुहिम ‘कुल का क्राउन’ के तहत चर्चा घर में हुआ।
शादी के दौरान लडके पक्ष एवं लड़की पक्ष के परिवार वालो ने शानदार गिद्दा पाया। इस मौके पर शादी में मौजूद बारातियों ने राम रहीम के प्रसिद्ब गाने ‘ यू आर माई लव चार्जरररर..’ पर जमकर डांस किया।

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार बाघापुराना जिला मोगा निवासी, कुलदीप कौर की मांग थी कि
उन्हें अपने बेटी संदीप कौर के लिए घर जमाई ही चाहिए।जानकारी के अनुसार कुलदीप कौर को दो बेटियां है। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। जबकि छोटी बेटी संदीप की शादी आज हुई है। कुलदीप ने बताया कि जब इस रिश्ते के बारे में हमारी बात घोलिया कलां निवासी मनप्रीत सिंह के घरवालों से हुई तो वो इस रिश्ते एवं लड़के को घरजमाई रखने की शर्त के लिए मान गए।

पंजाब में हुआ अजीबोगरीब विवाह शादी के बाद दूल्हे को ही ले गई अपने घर दुल्हन
पंजाब में हुआ अजीबोगरीब विवाह शादी के बाद दूल्हे को ही ले गई अपने घर दुल्हन

इसके बाद डेरा प्रेमियों की ओर से इस शादी का शानदार आयोजन किया गया। चर्चा घर नाम के बैंकट हॉल में इस शादी का आयोजन किया गया।

फेरो की रश्म पूरी होने के बाद कुलदीप कौर अपने पति मनप्रीत सिंह को लेकर घर चली गई। इस शादी को पूरे मोंगा जिले में चर्चा हो रही जा। सोशल मीडिया पर भी इस शादी की चर्चा जोरों पर है।

About

Indian blogger

View all posts by →

Leave a Reply

Your email address will not be published.