नौकरी छोड़ दुबई से बिहार पहुंचकर निभाया वादा, थाने में दरोगा के सामने भरी मांग
एक कहावत है प्यार के बिना भी जीवन अधूरा है, प्यार न हो तो जिंदगी भी बेरंग सी नजर आती है। आज हम जिस मामले के बारे में बताने जा रहे है वो कहानी भी प्यार से जुड़ी है। ये कहानी है एक दुबई में काम करने वाले लड़के की जिसने अपनी प्रेमिका के लिए नौकरी छोड़ दी न केवल इस युवक ने नौकरों छोड़ी बल्कि ये युवक दुबई से नौकरी छोड़कर शादी रचाने के लिए बिहार पहुंच गया। मामला गोपालगंज के भोरा का है यहां एक युवक ने दुबई से आकर अपनी प्रेमिका के साथ थाने में शादी रचा ली।
दोनो घरों के परिजन भी रहे मौजूद
इस शादी थाना गवाह बना। जी हां! ये शादी थाने में सम्पन्न हुई। इस प्रेमी युगल को आशीर्वाद देने के लिए स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। इस शादी में प्रेमी व प्रेमिका के परिजन भी शामिल हुए। बताया जा रहा है कि इस शादी में दोनो परिवार वालो को बड़ी मुश्किल से शादी में शामिल होने के लिए मनेगा गया।
दुबई में काम जॉब करता था युवक
भोरे थाने के खजुरहां गांव के रहने वाले रामाशीष प्रसाद के पुत्र आनंद कुमार की शादी इमिलिया गांव में हुई थी। इस शादी के बाद आनंद कुमार का आने जाने के क्रम में गांव की मांझी की पुत्री संजना से इश्क हो गया। संजना भी आनंद के प्यार खो गई। और दोनो का प्यार परवान चढ़ने लगा। इस बीच, अर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए आनंद काम की तलाश में दुबई चला गया। दुबई जाते समय आनंद संजना से मिलकर गया और वादा किया कि वो दुबई से वापिस आकर उससे शादी करेगा।
आनंद के दुबई जाने के बाद दोनों की बाते सोशल मीडिया के माध्यम से रोजाना होती रहती थी। एक दिन आनंद से बात करते हुए संजना को परिवार के किसी सदस्य ने देख लिया और इस तरह परिवार वालो को पूरे मामले का पता चल गया और परिवार वालो ने संजना के लिए लड़का तलाश करनी शुरू करदी। इसकी जानकारी देते हुए संजना ने सारी बात आनंद को बताई। ये बात पता चलने के बाद आनंद ने नौकरी से इस्तीफा देने का निर्णय लिया। और दुबई से घर लौट आया। बताया जा रहा है कि आंनद जैसे दुबई से इंडिया आया वह अपने घर भी नही गया। दुबई से आने के बाद इसकी सूचना संजना को दी और उसको सीधा थाने बुलाया और थानाध्यक्ष को सारी बात बताई। इसके बाद थानाध्यक्ष की मौजूदगी में दोनो थाने में स्थित मंदिर में शादी करली और एक दूसरे के हो गए।