ना सिक्योरिटी गार्ड, ना भीड़भाड़, ना वीआईपी कार, अकेले ही रेलवे स्टेशन पर कहां चल दिए पीएम मोदी?

वैसे तो प्रधानमंत्री मोदी रोज किसी न किसी खबर को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। इसी प्रकार बीते मंगलवार को भी पीएम मोदी की एक तस्वीर वायरल हुई जिसे देखकर लोग काफी हैरान हो गए और चौक गए। तस्वीर में देखकर ऐसा लग रहा है जैसे प्रधानमंत्री मोदी अपनी बैग लेकर रेलवे स्टेशन से कहीं जा रहे हैं।

परंतु पीएम मोदी के साथ ना सिक्योरिटी गार्ड है नाही भीड़ भाड़ है और ना ही वीआईपी सुरक्षा के इंतजाम है यह देखकर थोड़ा आश्चर्य होता है। लेकिन आपको जानकर के हैरानी होगी कि यह प्रधानमंत्री मोदी नहीं बल्कि उनके हमशक्ल की तस्वीर है।

दरअसल यह तस्वीर लालाजी देवारिया नाम के एक व्यक्ति की है। लालाजी देवारिया पूर्ण प्रधानमंत्री मोदी के जैसे ही दिखते हैं। लालाजी देवारिया कि ना केवल शक्ल प्रधानमंत्री मोदी से मिलती है बल्कि उनके हाव-भाव और चाल चलन जी प्रधानमंत्री मोदी से पूर्ण मेल खाते हैं।

लालाजी देवारिया इस तस्वीर में पूर्ण रूप से प्रधानमंत्री मोदी के समान ही दिख रहे हैं क्योंकि उन्होंने कपड़े भी प्रधानमंत्री मोदी के जैसे ही पहने हुए हैं और इतना ही नहीं उन्होंने अपने बाल और दाढ़ी भी बढ़ा रखी है। उन्हें देख कर कोई भी हैरान रह जाएगा।

ना सिक्योरिटी गार्ड, ना भीड़भाड़, ना वीआईपी कार, अकेले ही रेलवे स्टेशन पर कहां चल दिए पीएम मोदी?
ना सिक्योरिटी गार्ड, ना भीड़भाड़, ना वीआईपी कार, अकेले ही रेलवे स्टेशन पर कहां चल दिए पीएम मोदी?

 

दरअसल यह तस्वीर बीते मंगलवार को मुंबई के दादर स्टेशन पर ली गई है। लालाजी देवारिया मुंबई के दादर स्टेशन से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान प्लेटफार्म पर खड़े हुए लोग उन्हें देखकर चौंक गए। लालाजी देवारिया ने मुंह पर मास्क भी लगा रखा था जिसके कारण लोग उन्हें प्रधानमंत्री मोदी ही समझ बैठे।

किसी को बताने के बावजूद भी उसे यकीन नहीं हो रहा था कि वह प्रधानमंत्री मोदी नहीं है बल्कि उनके हमशक्ल लालाजी देवारिया है। प्लेटफार्म पर लोगों के बीच अचानक प्रधानमंत्री मोदी के हमशक्ल को देखने के लिए भीड़ जुट गई।

आपकी जानकारी के लिए बता दें दोस्तों हमारे देश में प्रधानमंत्री मोदी के दो हमशक्ल है। कुछ दिनों पहले अभिनंदन पाठक नाम के एक व्यक्ति जो कि पूर्ण रूप से प्रधानमंत्री मोदी के ही समान दिखते हैं उन्होंने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी। राजनीतिक पार्टियां प्रधानमंत्री के हमशक्ल अभिनंदन पाठक को अपनी चुनावी रैलियों में भी प्रचार करने के लिए लेकर जाते थे।

हालांकि बाद में अभिनंदन पाठक कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे और उन्होंने वाराणसी से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन भी दर्ज करवाया था। हालांकि अभिनंदन पाठक चुनाव हार गए थे और अब अभिनंदन पाठक बहुत कम ही नजर आते हैं।

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights