नही पड़ेगी पेट्रोल डीजल की जरूरत, गुजरात के किसान ने बनाया बैटरी से चलने वाला ये गजब ट्रैक्टर

नही पड़ेगी पेट्रोल डीजल की जरूरत, गुजरात के किसान ने बनाया बैटरी से चलने वाला ये गजब ट्रैक्टर

आये दिन डीजल और पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही है। ट्रांसपोर्ट भी एक ऐसी वजह है जिसके महंगे होने पर सभी चीजों के रेट बढ़ जाते है। इसलिये ये देश की एक समस्या भी बनती जा रही है जिसका असर देश के हर नागरिक के ऊपर पड़ता है.

नही पड़ेगी पेट्रोल डीजल की जरूरत, गुजरात के किसान ने बनाया बैटरी से चलने वाला ये गजब ट्रैक्टर
नही पड़ेगी पेट्रोल डीजल की जरूरत, गुजरात के किसान ने बनाया बैटरी से चलने वाला ये गजब ट्रैक्टर

भविष्य को देखते हुए आजकल हर इंसान पेट्रोल और डीजल से छुटकारा पाना चाहता है और प्रयास कर रहा है कि जल्द से जल्द पेट्रोल और डीजल के विकल्प सामने आए।धीरे धीरे इस पर कई नई कम्पनी अपने ऐसे प्रोजेक्ट पर काम भी कर रही है जो बैटरी या चार्जिंग से जुड़े है। कुछ हद तक इसमें कामयाबी भी हाथ लग रही है और कोशिश निरन्तर जारी है।

इसका एक उदाहरण हमे गुजरात मे देखने को मिला है। जहां एक किसान ने एक इनोवेशन करते हुए, पैट्रोल और डीजल का एक बेहतरीन विकल्प तैयार किया है।

नही पड़ेगी पेट्रोल डीजल की जरूरत, गुजरात के किसान ने बनाया बैटरी से चलने वाला ये गजब ट्रैक्टर
नही पड़ेगी पेट्रोल डीजल की जरूरत, गुजरात के किसान ने बनाया बैटरी से चलने वाला ये गजब ट्रैक्टर

इस किसान ने एक ऐसा ट्रैक्टर बनाया है जो पेट्रोल और डीजल की बजाय बैटरी से चलता है।
इस ट्रैक्टर को व्योम ट्रैक्टर का नाम दिया गया है।
अपने नाम की तरह ही ये ट्रैक्टर भी जरा हटके है। इस ट्रैक्टर को चार्ज होने में मात्र 4 घण्टे का समय लगता है। इस चार्जिंग के बाद पूरे 10 घण्टे चलता है। ये जानकर आपको हैरानी होगी कि, इस साधारण से दिखने वाले ट्रैक्टर को स्मार्टफोन से भी कंट्रोल किया जा सकता है।

गुजरात के जामनगर के तालुका कालावड के रहने वाले एक किसान ने इस ट्रैक्टर को बनाया है।
इस युवा किसान का नाम महेश भाई है। महेश भाई की उम्र 34 साल है।महेश कालावड तालुका के पिप्पर गांव में रहते है।महेश भाई के पिता भी किसान ही है महेश भाई ने अपने पिता से खेती करने सभी गुण सीखे है।

मात्र 4 घण्टे में हो जाता है फूल चार्ज

नही पड़ेगी पेट्रोल डीजल की जरूरत, गुजरात के किसान ने बनाया बैटरी से चलने वाला ये गजब ट्रैक्टर
नही पड़ेगी पेट्रोल डीजल की जरूरत, गुजरात के किसान ने बनाया बैटरी से चलने वाला ये गजब ट्रैक्टर

महेश भाई द्वारा बनाए गए इस ट्रैक्टर की सबसे खास बात ये है कि ये 22 hp पॉवर लेता है। इस ट्रक्टर में 72 लिथियम बैटरी का प्रयोग किया गया है। लिथियम एक अच्छी क्वालिटी की बैटरी मानी जाती है।महेश भाई के अनुसार एक बार बैटरी चार्ज करने के बाद ट्रैक्टर 10 घण्टे चल जाता है जो वाकई में काबिल ए तारीफ है।

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights