नवजात बच्चे ने पैदा होते ही दिखाया ‘पुष्पा स्वैग’ आईएएस अधिकारी बोले ये तो पक्का नही झुकेगा

नवजात बच्चे ने पैदा होते ही दिखाया ‘पुष्पा स्वैग’ आईएएस अधिकारी बोले ये तो पक्का नही झुकेगा

साउथ सिनेमा सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा: द राइज आजकल हर जगह तहलका मचा रही है। बात चाहे स्क्रीन की हो या सोशल मीडिया की । हर जगह फिल्म का जलवा लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है और पुष्पा का लोगो के सिर से खुमार नही उतर रहा। ये फिल्म बीते साल दिसंबर में रिलीज हुई थी, लेकिन अब तक लोगों के सर से पुष्पा का खुमार नहीं उतरा है। इस फिल्म के डायलॉग और हुक स्टेप बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई कॉपी करके वीडियो बना रहा है। हर कोई इन पर रील्स वीडियो।

नवजात बच्चे ने किया पुष्पा स्टेप

नवजात बच्चे ने पैदा होते ही दिखाया 'पुष्पा स्वैग' आईएएस अधिकारी बोले ये तो पक्का नही झुकेगा
नवजात बच्चे ने पैदा होते ही दिखाया ‘पुष्पा स्वैग’ आईएएस अधिकारी बोले ये तो पक्का नही झुकेगा

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वाय*रल हो रहा है, जिसमें एक नवजात बच्चा पुष्पा के मशहूर डायलॉग झुकेगा नहीं साला की एक्टिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है। ये वीडियो वाकई में खूब मजेदार है एक बार देखने के बाद आप इस वीडियो को देखने के लिए दोबारा मजबूर हो जाएंगे।

इस वीडियो में बच्चा “पुष्पा” फिल्म के मशहूर डायलॉग में झुकेगा नहीं पर एक्टिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है। ये वीडियो वाकई में आपको हैरान कर देने वाला है। ये वीडियो जो भी देख रहा है वो हैरान हो रहा है। क्योंकि एक नवजात बच्चा इतनी सफाई से कैसे एक्टिंग कर सकता है।

आईएएस अधिकारी अवनीश शरन (IAS Awanish Sharan) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया बच्चे का वीडियो

नवजात बच्चे ने पैदा होते ही दिखाया 'पुष्पा स्वैग' आईएएस अधिकारी बोले ये तो पक्का नही झुकेगा
नवजात बच्चे ने पैदा होते ही दिखाया ‘पुष्पा स्वैग’ आईएएस अधिकारी बोले ये तो पक्का नही झुकेगा

ईस बीच आईएएस अधिकारी (IAS Awanish Sharan) ने एक नवजात बच्चे का वीडियो पुष्पा फिल्म के फेमस डायलॉग मैं झुकेगा नहीं के साथ शेयर किया है। यह वीडियो शेयर (New Born Baby Pushpa Swag) होने के साथ ही तेजी से वायरल हो गया है। इस वीडियो में नजर आ रहे नवजात बच्चे का पुष्पा स्वैग हर किसी को पसंद आ रहा है। बच्चा इतना क्यूट लग रहा है कि उसने हर किसी का दिल जीत लिया है। ये वीडियो शेयर करते हुए आईएएस अधिकारी ने लिखा है कि *’ये बच्चा वाकई में कभी नही झुकेगा’*

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights