अक्सर हम देखते हैं कि कुछ लोगों को अपने पालतू जानवर से बहुत प्रेम होता है। कुछ लोगों की यह गहरी रूचि होती है कि वह पालतू जानवरों को अपने घर लाकर उन्हें अपने परिवार के सदस्य की तरह ही पालते हैं। जब कुछ लोग किसी पालतू जानवर को अपने परिवार के सदस्य की तरह ही पालते हैं तब वह उसका जन्मदिन भी मनाते हैं और उसकी मौत होने के बाद उसकी शोक सभा भी आयोजित करवाते हैं। ऐसी घटना हम हमेशा ही देखते रहते हैं।
तमिलनाडु से भी एक ऐसी ही घटना सामने आई है जहां पर एक परिवार ने अपने घर के पालतू कुत्तिया जो कि प्रेग्नेंट थी उसका गोद भराई कार्यक्रम आयोजित किया और कार्यक्रम में अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भी आमंत्रित किया।
जी हां दोस्तों यह बात सुनने के बाद निश्चित रूप से आपको काफी हैरानी हो रही होगी परंतु यह बिल्कुल सही घटना है। यह घटना तमिलनाडु के थेणी जिले की है। थेणी जिले के उप्पुकोट्टई के रहने वाले 43 वर्षीय कुमारसन ने अपने घर में पलने वाली कुत्तिया का गोद भराई का कार्यक्रम आयोजित किया।
यह कार्यक्रम इतना भव्य दिव्य था कि जिसे देखकर कुमारसन के घर के आसपास रहने वाले सभी लोग हैरान रह गए। यह कार्यक्रम कुछ इस प्रकार से किया गया कि जैसे किसी घर के सदस्य की गोद भराई का कार्यक्रम हो। इस कार्यक्रम में कुमारसन ने अपने रिश्तेदारों को भी निमंत्रण दिया था।
बता दे कि कुमार सन के परिवार में एक बेटा और बेटी है। कुमारसन को पहले से ही जानवरों से काफी लगाव है। बहुत वर्षों पहले वे अपने घर एक छोटा कुत्ते का पिल्ला ले आए थे। उसके बाद उसे उन्होंने पाल पोस कर बड़ा किया।
आज के समय में कुमारसन के घर में कुल 10 कुत्ते हैं जिन की परवरिश कुमारसन बहुत ही अच्छे से करते हैं। कुमारसन के परिवार ने कभी भी उनके इस पशुप्रेम पर किसी भी प्रकार की आपत्ति नहीं जताई उल्टे उनका परिवार भी सभी पालतू जानवरों का बहुत अच्छे से ध्यान रखता है और उनसे काफी प्यार करता है।
बता दें कि कुमारसन के द्वारा अपनी जीस कुत्तिया का गोद भराई का कार्यक्रम किया गया उस कुत्तिया का नाम सिल्क है। कुछ दिनों पहले से सिल्क काफी परेशान सी दिखाई दे रही थी जिसके बाद कुमार सन उसे डॉक्टर के पास ले गए तब डॉक्टर ने उन्हें खुशखबरी दी कि वह प्रेग्नेंट है जिसके बाद कुमारसन के परिवार में काफी खुशी भरा माहौल हो गया और फिर कुमारसन के परिवार द्वारा सिल्क की गोद भराई का कार्यक्रम किया गया और काफी धूमधाम से किया गया।
सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हुई जिसमें हम देख पा रहे होंगे कि कुत्तिया के गले में लाल दुपट्टा डाला गया है। आसपास पूजा की सामग्री रखी गई है और पूरे रीति-रिवाजों के साथ गोद भराई का कार्यक्रम किया जा रहा है।