दो साल मेहनत करने के बाद भी जब नही लगी नौकरी तो इस लड़कीं ने खोली चाय की शॉप

दो साल मेहनत करने के बाद भी जब नही लगी नौकरी तो इस लड़कीं ने खोली चाय की शॉप

आजकल भारत में पढ़े लिखे युवाओं व युवती बेरोजगारी का सामना कर रहे है। हमारे देश मे सरकारी नौकरी तो लगना बड़ी बात है यहां एक ठीकठाक कम्पनी में भी नौकरी नहीं लगती। भारत में पिछले 4-5 सालों में बेरोजगारी का आलम इस कदर बढ़ गया है। पढ़े लिखे और अनपढ़ लोग बराबर दिखाई दे रहे है।

आज हम आपको आज एक ऐसे ही किस्से के बारे में बताने जा रहे है जो बिहार की राजधानी पटना से जुड़ा है। यहां की एक लड़की ने इकनॉमिक्स से स्नातक (ग्रैजुएशन) कम्प्लीट की। और जी तोड़ मेहनत करते हुए नौकरी की तलाश में लग गई। जब 2 साल नौकरी ढूंढने के बाद भी काम नही मिला तो इस लड़कीं की हिम्मत टूट गई और 2 वक्त की रोटी का गुजारा चलाने के लिए टी शॉप खोलने का निर्णय ले लिया। इस लड़की ने पटना के महिला कॉलेज के सामने टपरी लगाकर चाय बनाने का काम शुरू किया है। ये खबर सोशल मीडिया पर चर्चित होने के बाद मीडिया में भी वायरल हो गई और इसके बाद जब इस लड़की से बातचीत की गई तो इस लड़की ने बताया कि उनका नाम प्रियंका गुप्ता है।

दो साल मेहनत करने के बाद भी जब नही लगी नौकरी तो इस लड़कीं ने खोली चाय की शॉप
दो साल मेहनत करने के बाद भी जब नही लगी नौकरी तो इस लड़कीं ने खोली चाय की शॉप

और उन्होंने 2019 में अंडर ग्रेजुएशन किया इसके बाद कई बड़े शहरों में भी नौकरी ढूंढने के लिए गई लेकिन उनको नौकरी ढूंढने में सफलता हासिल नही हो सकी। प्रियंका गुप्ता ने आगे कहा कि, मैंने प्रफ्फुल बिल्लोर से प्रेरणा ली: उन्होंने यह भी कहा देश मे कई चायवाले है क्यो कोई चायवाली नही हो सकती?

महिला कॉलेज के सामने खोली चाय की दुकान

दो साल मेहनत करने के बाद भी जब नही लगी नौकरी तो इस लड़कीं ने खोली चाय की शॉप
दो साल मेहनत करने के बाद भी जब नही लगी नौकरी तो इस लड़कीं ने खोली चाय की शॉप

प्रियंका गुप्ता ने पटना के अच्छे कॉलेज कहे जाने वाले एक कॉलेज के बाहर चाय की दुकान खोली है। मूलतः प्रियंका गुप्ता बिहार के पूर्णिया जिले की निवासी है। प्रियंका गुप्ता बताती है कि उन्होंने सरकारी एग्जाम की तैयारी के लिए भी मेहनत की है। बैंक, एसएससी, यूपीएससी व रेलवे की तैयारी करने के बाद भी उन्हें सफलता हाथ नही लगी है। प्रियंका गुप्ता महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से स्नातक डिग्री हासिल की है और इसके बाद उन्होंने बहुत सोच समझकर विचार करने के बाद चाय की दुकान खोलने का फैसला किया है।

About

Indian blogger

View all posts by →

Leave a Reply

Your email address will not be published.