आजकल सोशल मीडिया के जमाने में लगातार अवैध संबंधों का बढ़ना एक आम बात हो चुकी है। सोशल मीडिया के माध्यम से कोई कहीं भी बैठकर कितनी भी दूर से किसी से भी बातें कर सकता है ऐसे में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिनकी वजह से कई सारे वैवाहिक जीवन टूट रहे हैं और ऐसी ऐसी खबरें सामने आ रही हैं जिन्हें सुनकर काफी हैरानी भी होती है। ऐसी ही एक खबर झारखंड के जमशेदपुर से सामने आई है जहां पर एक महिला जो कि 2 बच्चों की मां है उसे फेसबुक के माध्यम से किसी युवक से प्यार हो गया और वह उसके साथ ही रहने की जिद करने लगी जिसके बाद उसकी जीत को मानते हुए महिला के पति ने उसे अपने प्रेमी के साथ भेज दिया।
झारखंड के जमशेदपुर से लगभग 60 किलोमीटर दूर पड़ने वाले गांव काडाघोड़ा के रहने वाले संजय महतो की शादी साल 2016 में नमिता महतो से हुई थी। दोनों का एक वैवाहिक जीवन काफी अच्छी तरीके से चल रहा था और दोनों के दो बच्चे भी हो गए थे। नमिता को सोशल मीडिया यूज करने का काफी शौक था और वह हमेशा फेसबुक इस्तेमाल किया करती थी।
फेसबुक के माध्यम से ही नमिता की दोस्ती मुंबई के रहने वाले सुकरा नाम के एक युवक से हो गई। धीरे-धीरे दोनों काफी ज्यादा चैटिंग करने लगे और दोनों एक दूसरे से काफी ज्यादा अट्रैक्ट हो गए। नमिता को शुक्ला से बात करना काफी अच्छा लगने लगा और वह उसके प्यार में पागल हो गई।
इस बात की भनक नमिता के पति संजय को पता चल गई थी इसलिए संजय ने नमिता को इस बारे में समझाया भी था कि वह जो कर रही है वह गलत है। इसके बाद कुछ दिनों तक नमिता ने फेसबुक इस्तेमाल करना बंद कर दिया था और संजय को भी लग रहा था कि अब नमिता उस लड़के से बातचीत नहीं करती लेकिन कुछ समय बाद नमिता फिर अपने फोन से उसी युवक से बातचीत करने लगी और उसने सुकरा नाम के उस युवक को धमकी दी कि अगर वह उसे भगा कर नहीं ले जाएगा तो वह जान दे देगी। इसके बाद मुंबई से सुकरा नमिता को लेने झारखंड पहुंच गया और नमिता उसके साथ चली गई। नमिता के घर से गायब हो जाने पर संजय ने तुरंत पुलिस में एफ आई आर दर्ज करवाई और नमिता को वापस घर लाया गया।
इस पूरे मामले को सुलझाने के लिए तुरंत पंचायत बैठाई गई और पंचायत में जब यह मामला पहुंचा तो नमिता अपनी बात पर अड़ी रही और कहने लगी कि वह किसी भी हालत में उसके प्रेमी के साथ ही जाना चाहती है। नमिता को काफी समझाया गया लेकिन वक्त समझने के लिए तैयार ही नहीं थी इसलिए अंत में संजय ने भी नमिता के फैसले पर हामी भर दी और उसे उसके प्रेमी के साथ जाने के लिए हां कर दी। लेकिन संजय ने एक शर्त रखी कि नमिता को अपने साथ अपने दोनों बच्चों को भी लेकर जाना होगा जिस पर राजी होकर नमिता अपने दोनों बच्चों को लेकर उसके प्रेमी के साथ चली गई।