देश के इस राज्य के पति पत्नी को सलाम कर रहा है पूरा देश, बेटा-बहु ने जीता दिल, कलयुग में ऐसी संतान मिलना मुश्किल

देश के इस राज्य के पति पत्नी को सलाम कर रहा है पूरा देश, बेटा-बहु ने जीता दिल, कलयुग में ऐसी संतान मिलना मुश्किल

कलयुग में रोजाना ऐसे खबरे हमे आये दिन सुनने को मिल जाती है जिसमे बेटा या बहु द्वारा अपने माता पिता पर अत्याचार किया जाता है। लेकिन, ऐसे खबरे बहुत कम ही सुनने को मिलती है जिसमे बेटा या बहु अपने माँ बाप की सेवा करते हो।

देश के इस राज्य के पति पत्नी को सलाम कर रहा है पूरा देश, बेटा-बहु ने जीता दिल, कलयुग में ऐसी संतान मिलना मुश्किल
देश के इस राज्य के पति पत्नी को सलाम कर रहा है पूरा देश, बेटा-बहु ने जीता दिल, कलयुग में ऐसी संतान मिलना मुश्किल

लेकिन आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे है कि बिहार के जहानाबाद जिले के रहने वाले बेटे और बहू ने बुजुर्ग दम्पत्ति को कावड़ में बैठाकर 150 किलोमीटर की यात्रा करवाई है।

बेटे बहु की ये कावड़ देखकर लोग कर रहे है खूब तारीफ

देश के इस राज्य के पति पत्नी को सलाम कर रहा है पूरा देश, बेटा-बहु ने जीता दिल, कलयुग में ऐसी संतान मिलना मुश्किल
देश के इस राज्य के पति पत्नी को सलाम कर रहा है पूरा देश, बेटा-बहु ने जीता दिल, कलयुग में ऐसी संतान मिलना मुश्किल

बुजुर्ग दम्पत्ति माता पिता ने देवघर के बाबाधाम जाने की इच्छा जाहिर की थी। उनकी ये इच्छा पूरी करने के लिए बहु-बेटे ने कावड़ में बैठाकर यात्रा शुरू की। बहु बेटे ने श्रवण कुमार की तरह बहंगी तैयार की और श्रवण कुमार की तरह ही कंधे पर कांवड़ लेकर यात्रा शुरू की।सावन मेले में ये दम्पत्ति अपने माता पिता को लेकर ठीक उसी तरह तीर्थ पर लेकर निकले जैसे श्रवण कुमार अपने माँ बाप को निकले थे।

चंदन कुमार और उनकी पत्नी रानी देवी अपने माता पिता को लेकर देवघर लाने के लिए श्रवण कुमार बन गए।

दम्पत्ति ने सुल्तानगंज से जल लेकर देवघर के लिए प्रस्थान किया। बेटे-बहु की ये कावड़ देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है।लोग इस विशेष कावड़ का वीडियो बनाकर और फ़ोटो क्लिक करके सोशल मीडिया पर डाल रहे है।

बहु ने कहा कि इससे बहुत आनंद की अनुभूति हुई

बहु रानी देवी ने बताया कि, पति ने बुजुर्ग दम्पत्ति की इच्छा बताई तो मेरे मन मे भी इच्छा जागृत हुई कि मैं भी इसका हिस्सा बनू।हम लोगो को बहुत खुशि है कि हमने अपने बुजुर्ग सास ससुर को बाबाधाम की यात्रा कराने का शोभग्य मिला।

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights