Amazon Great Indian Sale

देवर ने जवान भाभी से की शादी, बेटे की मौत के बाद बहु हो गई थी विधवा, बच्ची के जन्मदिन पर सास ससुर ने लिया समाज मे मिशाल पेश कर देने वाला निर्णय

देवर ने जवान भाभी से की शादी, बेटे की मौत के बाद बहु हो गई थी विधवा, बच्ची के जन्मदिन पर सास ससुर ने लिया समाज मे मिशाल पेश कर देने वाला निर्णय

जीवन की राह अकेले काटना आसान नहीं होता. इसलिए विवाह संस्था का समाज में और भी ज्यादा महत्व हो जाता है. फिर भी जो इस कठिन राह पर अकेले चलने का हौसला करते हैं उनके लिए इन राहों में कई-कई चुनौतियां होती हैं. अकेले रहना जहां अपने आप में एक चुनौती है वहीं कई बार समाज ऐसे लोगों के लिए कुछ नई चुनौतियां भी खड़ी कर देता है.

देवर ने जवान भाभी से की शादी, बेटे की मौत के बाद बहु हो गई थी विधवा, बच्ची के जन्मदिन पर सास ससुर ने लिया समाज मे मिशाल पेश कर देने वाला निर्णय
देवर ने जवान भाभी से की शादी, बेटे की मौत के बाद बहु हो गई थी विधवा, बच्ची के जन्मदिन पर सास ससुर ने लिया समाज मे मिशाल पेश कर देने वाला निर्णय

अक्सर ये देखने व सुनने को मिलता है कि अगर शादी के बाद किसी महिला के पति का बीमारी या अचानक निधन हो जाता है,

तो ससुराल वाले अपनी बहू को बुरा-भला कहते हैं। कई बार तो बहु महशुस, नहस, जैसे अपशब्द कहे जाते है और सास-ससुर अपनी बहू को परेशान भी करते हैं। और बेटे की मौत का सारा दोष अपनी बहू पर ही डाल देते हैं। और इस बेवजह दुख को उस बहु लोक लिहाज के लिए झेलना पड़ता है।

इसी बीच मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक मामला सुर्खियों में है, जहां पर सास-ससुर ने बेटे की मौत के बाद बहू की बेरंग जिंदगी में खुशियों का रंग भर दिया है। जी हां, यहाँ एक परिवार ने परंपरा की बेड़ियों को तोड़कर समाज मे एक नई मिसाल पेश की है।

देवर ने जवान भाभी से की शादी, बेटे की मौत के बाद बहु हो गई थी विधवा, बच्ची के जन्मदिन पर सास ससुर ने लिया समाज मे मिशाल पेश कर देने वाला निर्णय
देवर ने जवान भाभी से की शादी, बेटे की मौत के बाद बहु हो गई थी विधवा, बच्ची के जन्मदिन पर सास ससुर ने लिया समाज मे मिशाल पेश कर देने वाला निर्णय

दरअसल, सास और ससुर ने अपनी एक साल की पोती को उसके पहले जन्मदिन पर तोहफा दिया है। बता दे कि जब बच्ची की उम्र महज 5 महीने थी, तभी उसके पिता का निधन कोरोना की वजह से हो गया था। बहू और बच्ची की पूरी जिंदगी पड़ी थी। आगे का जीवन कौन देखता। वहीं दूसरी तरफ अपनी बहू और पोती को परिवार से सास-ससुर दूर नहीं करना चाहते थे। वो अपनी बहू से भी उतना ही प्यार करते है जितना अपने बड़े बेटे से। इसी वजह से उन्होंने बहुत सोच समझकर बहू की शादी अपने छोटे बेटे से कराने का निर्णय ले लिया।

जिस खबर का जिक्र हम आपके साथ साझा कर रहे है ये मामला शिवपुरी के नवाब साहब रोड निवासी शिक्षक अशोक चौधरी के परीवार से जुड़ा है। अशोक चौधरी के दो बेटे थे। बड़े बेटे सूरज का विवाह 2018 में फतेहपुर सीकरी की सपना चौधरी के साथ हुआ था। दोनों हंसी-खुशी अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे। 2020 के लास्ट में बहू सपना चौधरी ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम आरू रखा।

देवर ने जवान भाभी से की शादी, बेटे की मौत के बाद बहु हो गई थी विधवा, बच्ची के जन्मदिन पर सास ससुर ने लिया समाज मे मिशाल पेश कर देने वाला निर्णय
देवर ने जवान भाभी से की शादी, बेटे की मौत के बाद बहु हो गई थी विधवा, बच्ची के जन्मदिन पर सास ससुर ने लिया समाज मे मिशाल पेश कर देने वाला निर्णय

इसी साल अप्रैल 2021 में बेटे सूरज को कोरोना हो गया था, और उनको इलाज कराने के बाद भी बचाया न जा सका। जिसके चलते उसकी मृत्यु हो गई। उसके बाद परिवार के लोगों को बहू को लेकर बहुत ज्यादा चिंता सताने लगी। उनकी ये चिंता दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही थी। सूरज के निधन की वजह से घर की खुशियां मातम में बदल गई।जवान बेटे के चले जाने से माता-पिता बहुत दुखी थे। और दुखी होना जायज भी है भले ही समय के अनुसार खुद को ढालना पड़ता हो लेकिन बेटा तो बेटा होता है। अपने जवान बेटे की मौत तो माता पिता जीते जी नही भूल सकते। इस बीच बहू के विधवा होने का दर्द सास-ससुर से देखा नहीं जा रहा था। परिवार के लोग बहू को लेकर इतने चिंतित थे कि वह यही सोच रहे थे कि आखिर उसके आगे की जिंदगी कैसे व्यतीत करेगी।

इस बीच सास-ससुर और अजिया ससुर ने घर के छोटे बेटे मनोज चौधरी से बहू की शादी करवाने का निर्णय लिया।

परिवार के सभी सदस्यों से इसके लिए बातचीत की गई। घर के सभी लोग इसके लिए राजी हो गए। इस निर्णय को रिश्तदारों ने भी काफी सरहाया। इसके बाद बहू और बेटे से इसके बारे में बात की गई। दोनों ने इस पर विचार किया और शादी के लिए उन्होंने भी हां कर दी। पोती के पहले जन्मदिन पर परिवार के लोगों ने दोनों की शादी करवा दी। इसके बाद बहू को पति और बेटी को पिता का साया मिल गया है। अब परिवार के लोगों में खुशियां देखने को मिल रही हैं।

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights