देखकर नही पहचान पाएंगे धर्मन्द्र की पत्नी को, ऐसी हो गई है हालत
कुछ दिनों पहले ही बॉबी देओल ने अपनी मां की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की थी। तस्वीर देखकर साफ पता चल रहा है कि मां बेटे की बॉन्डिंग काफी क्यूट और लाजवाब है।दरअसल फ़िल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर प्रकाश कौर, बेटे बॉबी देओल से मिलने पहुंची थी। यही से एक्टर बॉबी देओल ने कुछ तस्वीरे मां प्रकाश कौर के साथ क्लिक की और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करदी।
आप देख सकते है है कि इस तस्वीर ने सभी फैन्स के दिल जीत लिया। मां प्रकाश कौर के साथ बॉबी देओल की इस तस्वीर को दर्शक खूब पसन्द कर रहे है। सोशल मीडिया पर ये तस्वीर वायरल हो रही है और सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर को खासा प्यार भी दे रहे है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि बॉबी देओल धर्मन्द्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे है। इस वायरल तस्वीर में आप देख सकते है कि बॉबी देओल ने पठानी कुर्ता – पायजामा के साथ पिंक कलर की पगड़ी बांधी हुई है, इस लुक में एक्टर बॉबी देओल काफी अच्छे लग रहे है। इस तस्वीर में प्रकाश कौर बॉबी देओल के साथ बैठी हुई है। पहली फ़ोटो में प्रकाश कौर स्माइल करते हुए दिखाई दे रही है। वही, दूसरी फ़ोटो में दोनो एक दूसरे से बाते करते हुए नजर आ रहे है।
इन तस्वीरों को बॉबी देओल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर साझा किया और ये पोस्ट शेयर करते हुए बॉबी देओल ने कैप्शन में ‘लव यू मां’ लिखा है। इसके साथ बॉबी ने रेड कलर की हर्ट की इमोजी भी बनाई हुई है। इज फोटोज से साफ पता चल रहा है कि बॉबी देओल अपनी मां से किस कदर प्यार करते है।इस पोस्ट पर कई सेलेब्स भी कमेंट कर रहे है, और मां बेटे की इस तस्वीर पर अपना प्यार बरसा रहे है।
एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘प्रकाश कौर बहुत ज्यादा सनी पाजी की तरह दिखती है’
वही एक अन्य यूजर ने बॉबी की तारीफ करते हुए लिखा है कि ‘पाजी पगड़ी में एकदम मस्त लग रहे हो’ इस तरह काफी तादाद में यूजर्स इस पोस्ट पर अपना प्यार बरसा रहे है।कई लोगो का कहना है कि धर्मन्द्र को अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ रहना चाहिये।