दूल्हे की नोटो की माला से पैसा गायब करने वाला दोस्त कैमरे को कैद से नही बच सका, जानिए पूरी खबर
शादियो में बारातियों को लूटने की खबर तो आपने कई बार सुनी होगी। अक्सर शादियो में जेब भी कटती हुई आपने सुनी होगी।लेकिन आज हम एक ऐसी खबर के बार मे बताने जा रहे है जिसमे दूल्हे की बराबर में बैठा एक दोस्त चालाकी से पैसे चुराने की कोशिश करता है। इस दौरान इस चोरी की भनक किसी को भी नही पड़ती।
ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो देखा जा सकता है, कि शादी में दूल्हा नोटों की माला पहने हुए है और बच्चों समेत कई लोगों की निगाहें उन नोटों पर ही टिकी होती हैं.
ये वीडियो देखने के बाद सब लोग दूल्हे के दोस्त को चोर कह रहे है। दरअसल दूल्हे की बराबर में बैठा एक दोस्त चालाकी से पैसे चुराने की कोशिश करता है। इस दौरान इस चोरी की भनक किसी को भी नही पड़ती। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो मे दूल्हा अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के बीच मे है शादी करते हुए देखा जा सकता है. दूल्हे के गले में नोटों की माला भी डली हुई है. नोटों की माला उत्तर भारत के कई समुदायों में दूल्हे की पोशाक का एक परम्परागत हिस्सा है.
वीडियो में देखा जा रहा है, दूल्हे का दोस्त जो उसके पास में बैठा है, ये दोस्त दूल्हे की नोटों की माला से नोट निकालने का हरसम्भव प्रयास करता है। कुछ असफल प्रयासों के बाद, वह कुछ नोट चुरा लेता है और उसे अपनी जेब में रख लेता है. इंस्टाग्राम पेज meemlogy ने वीडियो साझा किया और लिखा, ‘अब इसी पैसे से गिफ्ट दूंगा.’ वीडियो को 85 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस पर तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.