दुल्हन ने अचानक तोड़ी शादी, वजह जान के रह जाएंगे आप हैरान.
अक्सर शादी के बाद दूल्हे दुल्हन को एक दूसरे जुड़ी बातों का पता चलता है, कुछ बातों को तो दोनो स्वीकार कर लेते है, लेकिन कुछ बाते ऐसी होती है जो एक दूसरे की जिंदगी में बहुत मायने रखती है। कई बार जब दोनों को शादी के बाद एक दूसरे की असलियत का पता चलता है तो उस समय काफी देर हो चुकी होती है। ऐसे ही एक मामले से जुड़ी खबर हम आपको बताने जा रहे है.
मध्यप्रदेश :- मामला मध्यप्रदेश के रीवा जिले का है। जानकारी के अनुसार रीवा जिले के मउगंज थाना क्षेत्र के वनपाढ़र गांव में बारात आई थी. यहां यमुना यादव की बेटी का मनिकवार गांव के अमृत लाल के बेटे प्रद्युम्न के साथ विवाह होना था जहाँ एक दुल्हन ने दूल्हे की मानसिक स्थिती ठीक न होने का हवाला देते हुए शादी की आगे की रश्में निभाने से साफ इंकार कर दिया। मामले ने तूल तब पकड़ा जब, परम्परा के अनुसार इस परम्परा की रश्म अदाएगी चल रही थी ।
परम्परा के अनुसार बारातियों ने दुल्हन पक्ष के रिश्तेदारों को निशाना बनाकर बताशा मारा।
और इस पर बवाल मच गया। और लड़की पक्ष वालो ने इस बात को लेकर बारातियों की जमकर धुनाई करदी। मामला थाने तक पहुंच गया।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे साफ देखा जा सकता है। कि, दुल्हन पक्ष की ओर से दूल्हे के साथियों एवं अन्य बरातियों को पीटा जा रहा है।
दुल्हन ने कहा दूल्हे की मानसिक स्तिथि नही है ठीक
पुलिस के अनुसार, दुल्हन ने कहा कि दूल्हा मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ नही है। इसलिए वो ये शादी नही करना चाहती। इससे पहले द्वारचार की रस्म के दौरान परंपरा के अनुसार बाराती लड़की के रिश्तेदारों को बताशा मारते हैं, इस परंपरा की रस्म अदायगी चल रही थी। तभी, बारातियों ने निशाना बनाना शुरू किया। और उनमें बताशे मारने शुरू कर दिए। दुल्हन पक्ष के लोगो को ये बुरा लगा और उन्होंने बारातियों को आड़े हाथों ले लिया।
जिससे मामला मार पिटाई पर आ गया। दुल्हन पक्ष के घरवालों के कहना है कि, उस समय तो विवाद शांत हो गया, लेकिन जयमाल के समय बारात में शामिल होने आए कुछ युवक दुल्हन को छू रहे थे. यह देख कर लड़की पक्ष के लोगों ने लाठियां निकाली और दूल्हा समेत अन्य बारातियों को बंधक बना लिया.