दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर घर आया दूल्हा, विदाई देखने के लिए उमड़ी भीड़

दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर घर आया दूल्हा, विदाई देखने के लिए उमड़ी भीड़

हर दुल्हन का सपना होता है कि उसके सपनो का राजकुमार उसे अपने घर कुछ अलग अंदाज में लेकर आये। और इस अंदाज को देखकर लोग दीवाने हो जाये। कुछ ऐसा ही मामला, हरियाणा के हिसार के गंगवा गांव से सामने आ रहा है। यहां के एडवोकेट कुलदीप ने तो अपनी दूल्हन का सपना पूरा कर दिखाया है। दरअसल कुलदीप की पत्नी का सपना था कि उसकी विदाई हेलीकॉप्टर में हो।

दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर घर आया दूल्हा, विदाई देखने के लिए उमड़ी भीड़
दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर घर आया दूल्हा, विदाई देखने के लिए उमड़ी भीड़

कुलदीप की होने वाली दुल्हन ने शादी से कुछ महीनों पहले ही मजाक मजाक में इस बात का जिक्र किया था को उसका सपना है कि मेरी विदाई हेलीकॉप्टर में हो। कुलदीप में इस बात को अपने मन मे उतार लिया और अपने होने वाली पत्नी का सपना पूरा करने की ठान ली। शादी के कुछ दिन बाद कुलदीप ने अपनी होने वाली दुल्हन किरण से बताया कि वह उसे हेलीकॉप्टर में विदा कराकर लेकर जाएगा।

आमतौर पर दुल्हन की विदाई कार में होती है। लेकिन, कुलदीप ने किरण का ये सपना पूरा करके एक बार फिर ये साबित कर दिया कि अगर कुछ सोचा जाए तो पूरा भी किया जा सकता है। इस दुनियां में कुछ भी अशम्भव नही है।

दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर घर आया दूल्हा, विदाई देखने के लिए उमड़ी भीड़
दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर घर आया दूल्हा, विदाई देखने के लिए उमड़ी भीड़

फेरो के बाद जब कुलदीप दुल्हन को अपने साथ हेलीकॉप्टर में बैठाने लगा तो। किरण की आंखों में खुशि के आँसू थे।ये आँसू बयां कर रहे थे कि हमसफ़र अगर सच्चा हो तो कोई भी सपना पूरा हो सकता है। विदाई के समय पूरा गांव हेलीकॉप्टर के निकट ये विदाई देखने के लिए एकत्रित था।

दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर घर आया दूल्हा, विदाई देखने के लिए उमड़ी भीड़
दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर घर आया दूल्हा, विदाई देखने के लिए उमड़ी भीड़

इस विदाई को यादगार बनाने के लिए दुल्हन किरण ने कुलदीप का आभार जताया है। दुल्हन पक्ष की ओर से दुल्हन के माता पिता, मामा मामी, और बुआ-फूफा बेहद खुश दिखे। माता पिता की आंखों में खुशि के आँसू होने के अलावा बेटी के विदा होने का गम भी था।

इस विदाई को देखने के लिए आसपास के गाँव से भी लोग आये हुए थे। किरण की विदाई के समय हर एक युवक ये लम्हा अपने फोन के कैमरे में कैद करने को दिखे।

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights