किसी भी लड़की के लिए उसकी शादी उसके जीवन का सबसे बड़ा सुअवसर होती है। कोई भी लड़की है चाहती है कि उसकी शादी में उसके परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे। लेकिन विशेष रूप से कोई बहन चाहती है कि उसका भाई उसकी शादी में जरूर उपस्थित रहे।
कुछ इसी प्रकार कोई पिता भी यह चाहता है कि उसकी बेटी की शादी करवाते समय उसका बेटा कंधे से कंधा मिलाकर उसकी सहायता करें। लेकिन बिहार की रहने वाली एक बहन को उसकी शादी में भाई के मौजूद होने की खुशी तो नहीं मिली परंतु कुछ ऐसा मिला जिसे वह आजीवन भूल नहीं पाएगी।
आतंक*वादियों से मुठभेड़ में मारा गया था जवान
दरअसल बिहार के काराकाट में रहने वाले तेज नारायण सिंह की बेटी शशि कला की शादी तय हुई थी। तेज नारायण सिंह का बेटा ज्योति प्रकाश निराला भारतीय सेना में अपनी सेवा दे रहा था। लेकिन दुर्भाग्यवश ज्योति प्रकाश निराला कश्मीर के बांदीपोरा में आतं*कवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गया। ज्योति प्रकाश निराला ने बहुत ही बहादुरी के साथ आतंक*वादियों का सामना किया और दो आतंकवा*दियों को मौत के घाट उतार दिया। लेकिन इस मुठभेड़ में ज्योति प्रकाश निराला को अपने शहीदी देनी पड़ी। अपने बेटे की मौत की खबर सुनकर तेज नारायण सिंह बहुत ही ज्यादा टूट चुके थे क्योंकि आगे उनके सामने उनकी बेटी की शादी अभी बाकी थी।
शहीद जवान की बहन की शादी में दिखा अद्भुत नजारा
लेकिन ज्योति प्रकाश निराला के गरुड़ कमांडो साथियों ने ज्योति प्रकाश की बहन शशि कला की शादी में भाई की कमी महसूस नहीं होने दी। शशि कला की शादी में गरुड़ कमांडो के 100 जवान मौजूद रहे। पारंपारिक तरीके से शशि कला की विदाई की। विदाई के समय सभी 100 कमांडो जमीन पर हथेली बिछाए बैठ गए जिस पर से दुल्हन की विदाई की गई।
यह नजारा देखकर उसकी शादी समारोह में उपस्थित हर व्यक्ति काफी भावुक हो गया। इतना ही नहीं ज्योति प्रकाश निराला के पिता तेज नारायण सिंह ने भी गरुड़ कमांडो के द्वारा दिखाए गए इस सहयोग के लिए सभी गरुड़ कमांडो का हृदय से अभिनंदन और धन्यवाद किया।
अशोक चक्र से सम्मानित किए जा चुके थे ज्योति प्रकाश
बता दें कि ज्योति प्रकाश निराला एक बहुत ही बहादुर जवान थे जिसके लिए उन्हें अशोक चक्र से भी सम्मानित किया जा चुका है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश के प्रथम नागरिक श्री रामनाथ कोविंद के हाथों से ज्योति प्रकाश निराला को अशोक चक्र का सम्मान दिया गया था। ज्योति प्रकाश निराला की बहन की शादी में देखा गया यह नजारा सोशल मीडिया पर तेजी से वाय*रल हुआ और लोग वायु सेना के गरुड़ कमांडो कि इस पूरी टीम की जमकर तारीफ करने लगे। किसी ने कहा कि एक भाई चला गया तो क्या हुआ उस बहन को 100 गए भाई मिल गए। इसी प्रकार लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देकर गरुड़ कमांडो की तारीफ करने लगे।