वैसे तो बिग बॉस के हर सीजन में हंगामा मौज और मस्ती दिखाई ही देती है कुछ इसी प्रकार बिग बॉस के 15 सीजन में भी बिग बॉस के घर में ऐसे कई सारे सदस्य आए जिन्होंने काफी हंगामा खड़ा किया और कुछ सदस्यों ने काफी मौज मस्ती की। बिग बॉस का 15 वा सीजन और इस सीजन में बिग बॉस के घर में पधारे हुए सभी सदस्य लोगों को काफी पसंद आए।
बता दें कि बिग बॉस के 15वें सीजन की विजेता रही तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस के घर में काफी ज्यादा चर्चा का विषय बनी रही। क्योंकि ऐसा कोई नहीं था जिसके साथ तेजस्वी प्रकाश ने वाद विवाद ना किया हो।
तेजस्वी ने शमिता को कह दिया था आंटी
केवल करण कुंद्रा को छोड़कर तेजस्वी प्रकाश ने सभी के साथ छोटी मोटी नोकझोंक कर ली थी। उन्हीं में से एक थी बॉलीवुड की एक्ट्रेस और शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी। बता दें कि शमिता शेट्टी टॉप 4 फाइनलिस्ट में शामिल हो चुकी थी। हालांकि वे बिग बॉस के सीजन का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई।
लेकिन बिग बॉस के घर में शमिता शेट्टी भी काफी ज्यादा चर्चा का विषय बन जाती थी। बता दे एक बार तेजस्वी प्रकाश ने शमिता शेट्टी को आंटी कहकर पुकारा था जिसके बाद तेजस्वी प्रकाश सभी के निशाने पर आ गई थी। तेजस्वी की यह बात किसी को भी पसंद नहीं आई थी कि उन्होंने शमिता शेट्टी को आंटी कह दिया।
शिल्पा शेट्टी ने तेजस्वी को दिया करारा जवाब
तेजस्वी प्रकाश के द्वारा किए गए इस दुस्साहस का जवाब शमिता शेट्टी की बहन शिल्पा शेट्टी ने दिया। दरअसल शिल्पा शेट्टी बिग बॉस के फाइनल में शमिता शेट्टी को सपोर्ट करने के लिए पहुंची थी। इसी दौरान पेपराजी से बात करते हुए शिल्पा शेट्टी ने उस किस्से को याद किया और कहा कि मुझे तो शमिता किसी भी एंगल से आंटी नहीं दिखाई देती।
पता नहीं आंटी कौन है। तेजस्वी प्रकाश के द्वारा कही गई उस बात को लेकर सिर्फ शिल्पा शेट्टी की नहीं बल्कि शमिता शेट्टी के बॉयफ्रेंड राकेश बापट भी काफी नाराज हुए थे।
शमिता के बॉयफ्रेंड ने दिया यह जवाब
बता दे कि राकेश बापट बिग बॉस के घर में फाइनल के पहले दिन शमिता शेट्टी की मां को लेकर पहुंचे थे। उस दौरान राकेश बापट को तेजस्वी प्रकाश की कही हुई वह बात याद आ गई और उन्होंने खुलकर अपना गुस्सा जाहिर किया। शमिता शेट्टी के बॉयफ्रेंड राकेश बापट ने तेजस्वी प्रकाश को जवाब देते हुए कहा कि वह क्यों नहीं समझती कि शमिता शेट्टी करण कुंद्रा में बिल्कुल भी रूचि नहीं रखती। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें तेजस्वी प्रकाश की वह बात सुनकर इतना गुस्सा आ रहा था कि उनका मन कर रहा था कि वे टीवी तोड़ दे।