तीसरी शादी की चल रही थी तैयारी, उसी समय पहुँच गयी पहली पत्नी, पीट-पीटकर कर दिया जख्मी जानिए आगे का हाल
मामला पड़ोस के देश पाकिस्तान का है। पाकिस्तान रिपोर्ट्स के अनुसार, एक दूल्हे ने उसके घर में जबरन घुसने एवं उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज किया है।
पाकिस्तान, कराची :- मामला पाकिस्तान के शहर कराची के निजामाबाद इलाके का है।
इस इलाके में तब बवाल मच गया जब एक दूल्हे को उसकी पहली पत्नी ने तीसरी शादी कर रहे युवक को जमकर पिट दिया।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दूल्हे ने विवाह स्थल पर जबरन घुसने और उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने कहा है कि, दूल्हे को हिरासत में लेने की कोई वजह नहीं दिखाई दी. दोनों पक्षों को समझा दिया गया है कि वे इस तरह के इस तरह के सिविल मामलों को देखने वाली अदालत की शरण में जाये।
पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि दूल्हा घायल हुआ है और वह हमलावरों के खिलाफ कानूनी एक्शन चाहता है, इसलिए उसे मेडिकल ट्रीटमेंट लीगल औपचारिकताओं के लिए अस्पताल भेजा गया. दूल्हे ने मीडिया से कहा, ‘वह मेरी पहली बीवी हैं। मेरा रिश्ता उससे काफी दिन पहले खत्म हो चुका है। यह हाल ही में हुआ. अभी कुछ दिन पहले। मैं उन्हें कानूनी नोटिस भेजूंगा और मेरे एडवोकेट भी उनसे बात करेंगे.’
लेकिन मौके पर पहुंची पत्नी ने कहा है कि उसके पति ने साल 2018 में चोरी छिपे दूसरी शादी कर ली थी। और अब तीसरी शादी करने जा रहा था, लेकिन रंगे हाथ पकड़ा गया. पाकिस्तान में मुस्लिम परिवार कानून अध्यादेश 1961 के मुताबिक, किसी भी युवक को दूसरी शादी करने के लिए पहली पत्नी से लिखित में सहमति और अनुमति लेना जरूरी है।
युवक के अनुसार, उसने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था और इसलिए उसे पुनर्विवाह के लिए किसी की अनुमति की आवश्यकता नहीं है। इसके साथ ही उसने कहा कि एक ही समय चार महिलाओं से शादी करना उसका अधिकार है।