डेटिंग ऐप के जरिये हुई थी दोस्ती, पहली ही मुलाकात के बाद निकल गए थाईलैंड की ट्रिप पर, जानिए कमाल की लव स्टोरी

```

डेटिंग ऐप के जरिये हुई थी दोस्ती, पहली ही मुलाकात के बाद निकल गए थाईलैंड की ट्रिप पर, जानिए कमाल की लव स्टोरी

एक लड़की की दोस्ती एक डेटिंग ऐप के जरिये एक लड़के से होती है कुछ दिनों बाद बात करते करते दोनो में प्यार हो जाता है। दोनो अलग अलग देश है लेकिन दोनो की मुलाकात लंदन में हुई और फिर एक दूसरे ने बिना कुछ ज्यादा सोचे समझे थाईलैंड की ट्रिप पर निकल गए वो भी एक महीने की ट्रिप पर। रिलेशनशिप के शुरुआती दिनों में ज्यादातर कपल एक दूसरे से एकदम खुलकर बात करने से कतराते है।

```
डेटिंग ऐप के जरिये हुई थी दोस्ती, पहली ही मुलाकात के बाद निकल गए थाईलैंड की ट्रिप पर, जानिए कमाल की लव स्टोरी
डेटिंग ऐप के जरिये हुई थी दोस्ती, पहली ही मुलाकात के बाद निकल गए थाईलैंड की ट्रिप पर, जानिए कमाल की लव स्टोरी

लेकिन इस कपल ने अपने रिश्ते के शुरुआती दिनों में ही खुलकर जीने का फैसला कर लिया और निकल गए थाईलैंड की एक महीने की ट्रिप पर। समर और मैट की ये लव स्टोरी टिकटोक पर खूब वायरल हो रही है।

समर फोकस ब्रिटेन की रहने वाली है और मैट कनाडा के रहने वाले है। टिकटोक पर समर के एक लाख से अधिक फेन है समर ने थाईलैंड में मैट के साथ एक महीने से ज्यादा समय गुजारा है इस दौरान कपल ने रोमांटिक सीन भी शूट किए है जिसके वीडियो कपल ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किए है। और यूजर्स ने कमेंट करके मज़े भी लिए।

डेटिंग ऐप के जरिये हुई थी दोस्ती, पहली ही मुलाकात के बाद निकल गए थाईलैंड की ट्रिप पर, जानिए कमाल की लव स्टोरी
डेटिंग ऐप के जरिये हुई थी दोस्ती, पहली ही मुलाकात के बाद निकल गए थाईलैंड की ट्रिप पर, जानिए कमाल की लव स्टोरी

समर ने बताया कि वो जॉब कर कर थक गई थी और कमजोर मानसिकता का शिकार होने लगी थी जिसके कारण उसके दिमाग मे हर समय टेंशन और नकारात्मक विचार आने लगे थे। जिसके कारण उन्होंने जॉब छोड़ दी और एक दिन समर की मुलाकात एक डेटिंग एप के जरिये हुई। पहली डेट दोनो की लंदन में हुई उसके बाद कपल वर्ल्ड टूर घूमने का फैसला किया और अपनी पहली यात्रा के लिए थाईलेंड निकल गए जहां दोनो ने एक माह से ज्यादा वक्त एक दूसरे के साथ व्यतीत किया।

Leave a Comment