ट्रक में हवा भरवाने गया और बन गया करोड़पति, शायद इस शख्स की किस्मत में ट्रक में हवा भरवाने के बाद ही करोड़पति बनना लिखा था।
एक कहावत है जब ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़कर देता है इससे मिलती जुलती कहावत ये भी है समय से पहले और भाग्य से अधिक कभी कुछ नही मिलता। एक ऐसे ही मामले के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है जिसकी किस्मत में ट्रक में हवा भरवाने के बाद ही मालामाल बनना लिखा था।
ये कहानी बताई है एक ऐसे शख्स ने जो अपनी रोकी रोटी चलाने के लिए ट्रक चलाया करता था लेकिन एक दिन कुछ ऐसा हुआ उसकी किस्मत पल भर में पलट गई और वो मालामाल बन गया। और ये कहानी आजकल इंटरनेट पर खूब छाई हुई है।
अमेरिकी न्यूज चैनल के अनुसार ये सख्श ट्रक में पेट्रोल पम्प पर हवा भरवाने गया था, पत्नी भी साथ थी
अमेरिका के मिशिगन में एक शख्स अपनी पत्नी के साथ ट्रक में हवा भरवाने गया था। वह मिशिगन के ईस्ट पॉइंट में एक पेट्रोल पम्प पर हवा भरने रुका था, जब वह एयर मशीन में पैसे डालने के लिए क्लर्क के पास गया। क्लर्क ने 10 डॉलर लकी 7 स्क्रैच-ऑफ टिकट भी मांगा। हालांकि इस बीच क्लर्क ने गलती से उन्हें 10 डॉलर की टिकिट देने के बजाय गलती से 20 डॉलर की लॉटरी का टिकट थमा दिया।
इस क्लर्क को जब अपनी गलती का एहसास हुआ तो उसने इस शख्स को ये टिकट लौटाने को बोला, लेकिन इस शख्श ने टिकट लौटाने से साफ इंकार कर दिया। मीडिया से हुई बातचीत में इस शख्स ने बताया कि उसे क्लर्क ने गलती से 20 डॉलर वाला लॉटरी टिकट दे दिया था।
लॉटरी के परिणाम घोषित हुए तो चमकी किस्मत
कुछ दिनों बाद जैसे ही लॉटरी के परिणाम घोषित हुए तो कस सख्श की खुशि का कोई ठिकाना नही था। क्योंकि इस शख्स ने इस लॉटरी में 15 करोड़ रुपये जीत लिए थे। 15 करोड़ रुपये जितने के बाद इस सख्श की खुशि का कोई ठिकाना नही था। उस व्यक्ति ने बताया कि वो बहुत लम्बे समय से अपना घर खरीद ने के लिये सपना देख रहे थे। लॉटरी से जीते इन पैसो से इस व्यक्ति ने अपना आलीशान घर ख़रीदा।