ट्रक ड्राइवर ने किया दावा, एलियंस ने उसे चुना है इंसानों से सम्पर्क कराने के लिए

  • ट्रक ड्राइवर ने किया दावा, एलियंस ने उसे चुना है इंसानों से सम्पर्क कराने के लिए

एलियंस की मौजूदगी को लेकर साइंस कभी ये नही मानता कि एलियंस वाकई में है । लेकिन कई लोग ये दावा करते है सच मे एलियंस होते है। ताजा मामला ब्रिटेन से सामने आया है। यहां के एक ड्राइवर ने दावा किया है कि एलियंस ने इंसानों से सम्पर्क करने के लिए उसे चुना है। इस ड्राइवर की उम्र 45 साल है और ड्राइवर का नाम माइकल एलन बताया जा रहा है। 45 साल के माइकल एलन का कहना है कि वह जब बालकपन में थे, तभी से वह लगातार एलियंस के सम्पर्क में है और उनसे बात करते हैं। उन्होंने दावे के साथ बताया कि कई बार एलियंस उन्हें किडनैप भी कर चुके है। इसमी गौर करने वाली बात ये है कि माइकल अपने किडनैपर्स की डिटेल इमेज बनाते है।
और अपनी इस आत्मकथा पर माइकल ने एक किताब भी लिखी है।

ट्रक ड्राइवर ने किया दावा, एलियंस ने उसे चुना है इंसानों से सम्पर्क कराने के लिए
ट्रक ड्राइवर ने किया दावा, एलियंस ने उसे चुना है इंसानों से सम्पर्क कराने के लिए

डैली स्टार की रिपोर्ट माइकल एक शादीशुदा इंसान है। माइकल के दो बच्चे भी है। माइकल की पत्नी ने घर मे एलियंस के साथ बात करने से बैन कर दिया है। माइकल ने बताया कि 80 ल दशक में उन्होंने गलती से एलियंस को कम्युनीकेट करने के लिए आकर्षित किया था।

ट्रक ड्राइवर ने किया दावा, एलियंस ने उसे चुना है इंसानों से सम्पर्क कराने के लिए
ट्रक ड्राइवर ने किया दावा, एलियंस ने उसे चुना है इंसानों से सम्पर्क कराने के लिए

वह कहते है कि ये हमेशा एक रहस्य ही रहेगा कि एलियन इस उन्हें ही क्यो चुना। माइकल ने बताया कि वह बच्चे थे जब उन्हें झटके लग रहे थे। माइकल को उस समय लगा था कि वह उनकी मां होगी, जैसे ही उन्होंने आंखे खोली तो उनके सामने एक ग्रे एलियन था।

एलियन ने ये भी दावा किया कि वह जब युवा अवस्था मे थे तब एक बार एलियन ने उन्हें घर के पास बग़ीचे में बुलाया था। आगे माइकल बताते है कि वह देखने मे ऐसे वन्य जीव थे जिनकी माइकल ने कभी कल्पना भी नही की थी।

माइकल कहते है इसके बाद उन्हें धीरे धीरे सब समझ आ गया एलियन ने उन्हें अपने मिशन के लिए चुना है।वैसे दुनियां में माइकल ऐसे अकेले शख्स नही है, एक अमेरिकी शख्स ने भी ऐसे ही कई चौकाने वाले खुलासे किए थे।

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights