टीना डाबी से तलाक के बाद अतहर आमिर करने जा रहे है दूसरी शादी, जानिए कौन बनेगी IAS अतहर की दुल्हन
यूपीएससी टॉपर और आईएएस ऑफिसर टीना डाबी के पहले पति और आईएएस अतहर आमिर खान दोबारा शादी के बंधन में बंधने जा रहे है।
जानकारी के अनुसार अतहर आमिर खान डॉ. मेहरीन काजी से शादी करने वाले है। बीते कुछ दिन पहले ही अतहर आमिर की पहली पत्नी रही टीना डाबी ने राजस्थान में ज्वाइंट सेक्रेटरी हायर एजुकेशन प्रदीप गवांडे से शादी रचाई थी। अब अतहर भी अपने निजी जीवन को आगे बढ़ाना चाहते हैं।
2015 के यूपीएससी एग्जाम में टीना डाबी को पहली रैंक अर्जित हुई थी। ट्रेनिंग के दौरान ही अजहर और टीना डाबी की एओ दूसरे से मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनो में दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती ट्रेनिंग के दौरान ही मोहब्बत में तब्दील हो गई थी।
इसके बाद साल 2018 में दोनो ने शादी करली थी। तब टीना ने कहा था कि उन्हें पहली नजर में ही अतहर आमिर से प्यार हो गया था। लेकिन दोनो की ये शादी ज्यादा दिन तक नही टिक पाई। साल 2020 में दोनो ने कोर्ट में तलाक की अर्जी डाल दी थी। साल 2021 अगस्त में दोनो के तलाक को कोर्ट द्वारा मंजूरी मिल गई थी।
इसके बाद आईएएस अधिकारी टीना डाबी ने इसी साल प्रदीप गवांडे से शादी रचा ली थी। टीना की बहन आईएएस रिया डाबी ने इस शादी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की थी, इस वीडियो में टीना की महंदी, संगीत सेरेमनी की झलक दिखाई दी थी। इस वीडियो में टीना भी अपनी बहन और दोस्तो के साथ डांस करते हुए नजर आयी थी।
इधर अतहर भी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। हालांकि शादी कब करेंगे ये अब तक तय नही हो पाया है।जानकारी के अनुसार फिलहाल अतहर आमिर खान श्रीनगर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के कमिश्नर और श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ है। मूल रूप से 29 वर्षीय अतहर जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के रहने वाले है।
IIT मंडी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू करदी थी और पहली बार मे उन्हें 560वीं रैंक मिली थी।
अपनी रैंक को सुधारने के लिए अतहर ने साल 2015 में दोबारा परीक्षा दी थी।