टीचर ने झूठ बोलकर ली थी छुट्टी बॉयफ्रेंड संग गई घूमने, प्रेमी की हरकत की वजह से चल गई बात सबको पता

टीचर ने झूठ बोलकर ली थी छुट्टी बॉयफ्रेंड संग गई घूमने, प्रेमी की हरकत की वजह से चल गई बात सबको पता

महिला टीचर ने अपने प्रेमी संग घूमने जाने के लिए स्कूल की प्रिंसिपल से झूठ बोलकर एक हफ्ते की छुट्टी ली थी. इसके बाद वह अपने बॉयफ्रेंड संग रोम घूमने चली गईं, लेकिन प्रेमी ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे उनका सच सबको पता चल गया।

टीचर ने झूठ बोलकर ली थी छुट्टी बॉयफ्रेंड संग गई घूमने, प्रेमी की हरकत की वजह से चल गई बात सबको पता
टीचर ने झूठ बोलकर ली थी छुट्टी बॉयफ्रेंड संग गई घूमने, प्रेमी की हरकत की वजह से चल गई बात सबको पता

आजकल की दुनियां हर दूसरे इंसान सोशल मीडिया की दुनियां से जुड़ा रहता है। जिसे देखो सब आजकल सोशल मिडीया से जुड़े है। सोशल मिडीया से जुड़े लोग अपने कैमरे में छोटी छोटी चीज़ों को कैद करना नही भूलते है। ऐसा करना एक महिला टीचर के बॉयफ्रेंड के लिए काफी नुकसानदेह साबित हुआ, क्योंकि इससे महिला टीचर को इस चूक का हर्जाना अपनी नौकरी गंवा कर भुगतना पड़ा।

झूठ बोलकर ली थी स्कूल से 7 दिन की छुट्टी

टीचर ने झूठ बोलकर ली थी छुट्टी बॉयफ्रेंड संग गई घूमने, प्रेमी की हरकत की वजह से चल गई बात सबको पता
टीचर ने झूठ बोलकर ली थी छुट्टी बॉयफ्रेंड संग गई घूमने, प्रेमी की हरकत की वजह से चल गई बात सबको पता

डेली मेल की खबर के मुताबिक, यूके की 25 साल की एला ग्रिफ्फिथ (Ella Griffith) एक स्कूल में अध्यापिका का काम करती थीं. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ बाहर जाने का लिए घूमने का प्लान बनाया था। स्कूल की प्रिंसिपल से झूठ बोलकर एक हफ्ते की छुट्टी ली थी और प्रेमी के साथ घूमने गई थी, लेकिन प्रेमी ने कुछ ऐसी हरकत कर दी। जिससे उनका सारा भांडा फूट गया. दरअसल, प्रेमी ने इस घटना को फेसबुक पर शेयर कर दिया, जहां से यह बात पूरी दुनिया को पता चल गई.

एला ग्रिफ्फिथ जब अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूमने गई थीं, तो उन्होंने काफी सावधानी बरतते हुए इस यात्रा को किसी भी सोशल मिडीया प्लेटफार्म पर पर शेयर नहीं किया था. हालांकि उनके प्रेमी ने इस यात्रा की कई सारी तस्वीरें फेसबुक में शेयर कर एला को टैग कर दिया. इससे महिला टीचर का झूठ सबके सामने आ गया. इसके बाद प्रिंसिपल ने एला को स्कूल से निकाल दिया. एला ने 17 सितंबर को घर पर सीरियस प्रॉब्लम होने का बहाना बनाकर छुट्टी मांगी थी.

About

Indian blogger

View all posts by →

Leave a Reply

Your email address will not be published.