टिक टॉक वीडियो बनाते हुए चलती ट्रेन से गिरा युवक, रेल मं’त्री ने वीडियो शेयर करते हुए कहीं यह बात

सोशल मीडि’या पर आए दिन कई दुर्घट’नाओं के वीडियो वाय’रल होते हैं। इन वीडियो को देखने के बाद कई लोग एक दूसरे को वह वीडियो शेयर करते हुए दुर्घट’ना से बचने के लिए उपाय बताते हैं और सचेत करते रहते हैं। सर’कार और प्र’शासन के द्वारा भी लोगों को इन हादसों के बारे में सचेत किया जाता है और कई प्रकार की सूचनाएं प्रसारित की जाती है जिन्हें देखकर लोग अपने आप को दुर्घ’टना होने से बचा सके परंतु बावजूद इसके कुछ लोग जानबूझकर अपने जीवन से खिल’वाड़ करते हैं और अपनी जा’न से हाथ धो बैठते हैं। ऐसा ही एक भया’नक वीडियो सोशल मीडि’या पर वाय’रल हुआ।

टिक टॉक वीडियो बनाते हुए चलती ट्रेन से गिरा युवक, रेल मंत्री ने वीडियो शेयर करते हुए कहीं यह बात
टिक टॉक वीडियो बनाते हुए चलती ट्रेन से गिरा युवक, रेल मंत्री ने वीडियो शेयर करते हुए कहीं यह बात

यह वीडियो किसी सामान्य व्यक्ति के द्वारा नहीं बल्कि देश के रेल मं’त्री पीयूष गोयल के द्वारा सोशल मीडि’या पर शेयर किया गया है। रेल मं’त्री पीयूष गोयल ने यह वीडियो शेयर करते हुए आम नागरिकों को सचेत किया है।

रेल मं’त्री ने जो वीडियो शेयर किया उसने हम देख पा रहे होंगे कि एक लड़का टिक टॉक वीडियो बनाने के चक्कर में रेल के गेट से लटक रहा है। यह लड़का गेट से लटककर स्टं’ट करना चाह रहा था और अपने स्टैंड का वीडियो रिकॉ’र्ड करना चाह रहा था। परंतु उसकी यह चाहत अधूरी रह गई और कभी उसका हाथ गेट से छूट गया और वह रेल के बाहर गिर पड़ा।

टिक टॉक वीडियो बनाते हुए चलती ट्रेन से गिरा युवक, रेल मंत्री ने वीडियो शेयर करते हुए कहीं यह बात
टिक टॉक वीडियो बनाते हुए चलती ट्रेन से गिरा युवक, रेल मंत्री ने वीडियो शेयर करते हुए कहीं यह बात

वीडियो में जैसा हम देख पा रहे हैं लड़का केवल एक हाथ से गेट का हैंडल पकड़ कर खड़ा है और उसका एक पैर भी हवा में लटक रहा है। तभी अचा’नक लड़के का हाथ हैंडल से छूट जाता है और वह पैर फिसलने के कारण नीचे गिर जाता है।

इस दौरान गेट में खड़े अन्य उसके साथ ही उसे देख कर जोर से चिल्लाते हैं परंतु वह उसकी मदद के लिए कुछ भी नहीं कर पाते। हालांकि अच्छी बात यह रही कि इस हा’दसे में उस युवक की जा’न बच गई। परंतु ऐसा भी हो सकता था कि उसकी जान पर आज आ जाएं।

टिक टॉक वीडियो बनाते हुए चलती ट्रेन से गिरा युवक, रेल मंत्री ने वीडियो शेयर करते हुए कहीं यह बात
टिक टॉक वीडियो बनाते हुए चलती ट्रेन से गिरा युवक, रेल मंत्री ने वीडियो शेयर करते हुए कहीं यह बात

रेल मं’त्री पीयूष गोयल ने सोशल मी’डिया पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘चलती ट्रेन में स्टं’ट दिखाना बहादुरी नही, मूर्ख’ता की निशानी है। आपका जीवन अमूल्य है, इसे ख’तरे में ना डालें। नियमों का पालन करें, और सुरक्षित यात्रा का आनंद लें।’ रेल मं’त्री के द्वारा साफ शब्दों में कहा गया कि स्टं’ट दिखाने के बहादुरी नहीं माना जा सकता बल्कि यह सबसे बड़ी मूर्खता है कि हीरो बनने के लिए हम अपनी जान को इस प्रकार से जोखि’म में ना डालें।

हम सभी को रेलवे के द्वारा जारी किए गए निय’मों का पालन करते हुए ही यात्रा करनी चाहिए और सुरक्षित रूप से अपनी मंजिल तक पहुंचना चाहिए। ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे दूसरे लोग भी जो’खिम पूर्ण काम को करने के लिए प्रेरित हो और अपनी जा’न को ख’तरे में डालें।

About

Indian blogger

View all posts by →

Leave a Reply

Your email address will not be published.