जर्मन लड़की को हुआ भारतीय युवक से प्यार, जर्मन छोड़ भारत आकर रचाई शादी , जानिए दिलचस्प स्टोरी

जर्मन लड़की को हुआ भारतीय युवक से प्यार, जर्मन छोड़ भारत आकर रचाई शादी , जानिए दिलचस्प स्टोरी

प्यार की कोई भाषा, प्यार की कोई सीमा नहीं होती। जब प्यार होता है तो ये सब चीजें दरकिनार हो जाती हैं। कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब जर्मन की एक युवती का दिल बिहार के लड़के फिदा हो गया। बस फिर देर क्या थी। जर्मनी लडक़ी ने प्यार को पाने के लिए सात समंदर की सीमा को पार किया और ले लिए सात जन्मों के फेरे.

जर्मन लड़की को हुआ भारतीय युवक से प्यार, जर्मन छोड़ भारत आकर रचाई शादी , जानिए दिलचस्प स्टोरी
जर्मन लड़की को हुआ भारतीय युवक से प्यार, जर्मन छोड़ भारत आकर रचाई शादी , जानिए दिलचस्प स्टोरी

जब प्यार किसी से होता है तो सीमाएं, सरहद, जात-पात, ऊंच नीच और भाषा का कोई महत्व नही रह जाता। कुछ ऐसा ही प्यार जर्मन की एक युवती को भी हुआ। जर्मन की ये युवती बिहार के एक युवक को अपना दिल दे बैठी। बस फिर क्या था, अपने प्यार को पाने के लिए इस लड़की ने सात समंदर की बाधा को भी पार कर लिया।

इसके बाद जर्मनी की शोध छात्रा लारिसा बेंज ने अपने बिहारी प्रेमी सत्येंद्र कुमार के साथ हिंदू विधि विधान के साथ शादी रचाई। इस अनोखी शादी का साक्षी नालंदा का जिला राजगीर बना है। जब जर्मन की दुल्हनिया और बिहार का दूल्हा शादी के स्टेज पर चढ़े तो हर किसी की निगाह इस जोड़े को देखकर ठहर सी गई।

जर्मनी की रिसर्च स्कॉलर लारिसा बेल्ज ने अपने बिहारी प्रेमी सत्येंद्र कुमार के साथ हिंदू विधि-विधान के साथ शादी रचाई है. इस शादी को लेकर इलाके में खूब चर्चा हो रही है।

तीन साल के लम्बे इंतजार के बाद लिए सात फेरे

जर्मन लड़की को हुआ भारतीय युवक से प्यार, जर्मन छोड़ भारत आकर रचाई शादी , जानिए दिलचस्प स्टोरी
जर्मन लड़की को हुआ भारतीय युवक से प्यार, जर्मन छोड़ भारत आकर रचाई शादी , जानिए दिलचस्प स्टोरी

नालंदा के सत्येंद्र से हुई बातचीत में पता चला गया कि, वे कैंसर पर शोध करने के लिए स्वीडन गए थे. हम वहां स्किन कैंसर पर शोध कर रहे थे. जबकि लारिसा बेंज प्रोस्टेट कैंसर पर रिसर्च कर रही थी. इसी दौरान 2019 मे दोनों में दोस्ती हुई और एक दूसरे के करीब आए. दोनों के बीच बाते शुरू हुई और फिर प्यार हो गया. प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने शादी करने का मन बना लिया था.

हिंदू रीति रिवाज से हुई शादी

जर्मन लड़की को हुआ भारतीय युवक से प्यार, जर्मन छोड़ भारत आकर रचाई शादी , जानिए दिलचस्प स्टोरी
जर्मन लड़की को हुआ भारतीय युवक से प्यार, जर्मन छोड़ भारत आकर रचाई शादी , जानिए दिलचस्प स्टोरी

बता दें कि जर्मनी में पली बढ़ी लारिसा को न तो हिंदी आती है और न ही वह भारतीय विधि-विधान। के बारे में जानती हैं. लेकिन जब विवाह समारोह शुरू हुआ तो उसने वह सभी रस्में अदा की जो एक हिंदू कन्या करती हैं. हल्दी का उबटन लगाया, पानी ग्रहण से लेकर वर पूजन तक सब रस्में हुई. सिंदूरदान के बाद लारिसा बेंज सुहागन बन गई. लारिसा ने बताया कि भारतीय सभ्यता और संस्कृति उन्हें इतनी ज्यादा पसंद थी कि उन्होंने भारत आकर अपने होने वाले पति के गांव में शादी करने का प्लान बनाया.

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights