Amazon Great Indian Sale

जयमाला के समय शराब के नशे में धुत था दूल्हा, गुस्साई दुल्हन ने कर डाला ये काम

जयमाला के समय शराब के नशे में धुत था दूल्हा, गुस्साई दुल्हन ने कर डाला ये काम

बारात दुल्हन के घर पहुंची और दूल्हे राजा नशे में धुत होकर कार से नाचते हुए अपने दोस्तों के साथ निकले। दूल्हे राजा शराब के नशे में इतने धुत थे कि उनको ये तक नही पता चला वो कहां है।
दूल्हे राजा को ये तक नही पता चला कि उनकी शादी का शुभ मुहूर्त भी निकल चुका है।
इसके बाद जो घटता है उसपर आप यकीन नही कर पाएंगे।

जयमाला के समय शराब के नशे में धुत था दूल्हा, गुस्साई दुल्हन ने कर डाला ये काम
जयमाला के समय शराब के नशे में धुत था दूल्हा, गुस्साई दुल्हन ने कर डाला ये काम

दूल्हे राजा का ऐसा अवतार देखकर लड़की के पिता गुस्से में इस दूल्हे और बारात को वापिस लौटने के लिए कह देते है। ये मामला महाराष्ट्र के बुलढाणा का है इस शादी में जो हुआ वो सबको हैरान कर देना वाला था। यहां एक दूल्हे की करतूत की वजह से बेटी के बाप ने बारात वापिस भेज दी। दरअसल इस शादी में दूल्हा शराब के नशे में धुत था और उसको ये भी मालूम नही था कि वो दुल्हन के घर पहुंच चुका है। जब बारात दुल्हन के घर पहुंची तो ये दूल्हा शराब के नशे में नाचता हुआ कार से बाहर आया जिसे देखकर दुल्हन के बाप का गुस्से में दिमाग नियंत्रण न रह सका और उसी समय दुल्हन के पिता ने ये बारे वापिस भेजने के लिए कह दिया।

जयमाला के समय शराब के नशे में धुत था दूल्हा, गुस्साई दुल्हन ने कर डाला ये काम
जयमाला के समय शराब के नशे में धुत था दूल्हा, गुस्साई दुल्हन ने कर डाला ये काम

और इसके बाद शादी में आये एक दूर के मेहमान के बेटे से ये शादी करा दी ।यह घटना 24 अप्रैल की है। जो जिला पलगापुर गांव पंगरा में घटित हुई।बताया जा रहा है कि जब बारात दुल्हन के घर के दरवाजे पर पहुंची तो दूल्हा बहुत नशे में था और लगातार दारू पी रहा था। इसके बाद ये दूल्हा नही माना जिसके बाद दुल्हन के पिता ने ये शादी करने से साफ इंकार कर दिया।

जयमाला के समय शराब के नशे में धुत था दूल्हा, गुस्साई दुल्हन ने कर डाला ये काम
जयमाला के समय शराब के नशे में धुत था दूल्हा, गुस्साई दुल्हन ने कर डाला ये काम

और शादी में आये एक दूर के रिश्तेदार के साथ अपनी बेटी का विवाह संपन्न कर दिया।इसलिए अपनों से सलाह लेकर दूर के रिश्तेदार युवक से बेटी की शादी करा दी. दुल्हन भी इस शादी से बेहद खुश है. बताया जा रहा है कि शादी के मंडप से भगाए जाने

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights