छोटे बच्चे ने , खेत से बिल्ली का बच्चा समझ,घर ले आया तेंदुए का बच्चा
महाराष्ट्र के मालेगांव में एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां किसान के बच्चे खेत से बिल्ली की तरह दिखने वाला तेंदुए के बच्चे को बिल्ली का बच्चा समझकर घर उठाकर ले आये। बच्चे उसके साथ बिल्ली का बच्चा समझकर बहुत देर तक खेलते रहे। किसान के परिवार ने इस तेंदुए के बच्चे की रखवाली की।
लेकिन सब लोगो में ये असमंजस बना रहा कि आखिर ये बच्चा तेंदुए का है या फिर बिल्ली का।
स्थानीय लोगो जब इसकी वन विभाग के अधिकारियों को दी तो वन विभाग की स्पेशल टीम ने तेंदुए के बच्चे को अपने कब्जे में लिया। किसान के परिवार वालो ने पूरी घटनाक्रम का जिक्र वन विभाग की टीम के आगे करते हुए कहा कि तेंदुए के बच्चे को बिल्ली का बच्चा समझकर हमारे बच्चे खेत से उठा ले आये थे।गांव वालों के असमंजस से पर्दा उठाते हुए वन विभाग के अधिकारियों ने ये स्पष्ट किया कि ये बच्चा तेंदुए का शावक है।
खबरों के अनुसार, करीब 7 दिन पहले साहेबराव गांगराम ठाकरे के मोरजोर हलके के करीब खेत है। यहां छोटे बच्चों ने खेत मे बिल्ली की तरह दिखने वाला एक पिल्ला देखा। बच्चे उसके साथ बिल्ली का बच्चा समझकर खेल कूद करने लगे। दिखने में ये पिल्ला थोड़ा अलग कलर का था और ये पिल्ला देखने काफी सुंदर प्रतीत हो रहा था। बच्चे उसके साथ कई दिनों तक खेलते रहे। जैसे ही इस खबर की भनक वन विभाग के अधिकारियों के कानों तक पहुंची तो वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए के इस बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद जब वन विभाग के अधिकारियों ने किसान के परिवार वालो को ये बताया कि ये कोई आम पिल्ला या बच्चा नही है बल्कि ये एक ते तेंदुए का शावक है तो वो लोग ये सुनकर हैरान रह गए।
साहेबराव ने बताया कि मेरे घर के पास 53 फिट में गन्ने का खेत है। और इसकी साथ मे ही कुछ वृक्ष लगे हुए है इस जगह ही बच्चों को बिल्ली की तरह दिखने वाला शावक मिला जिसे उठाकर बच्चे घर ले आये और उसके साथ खेलने लगे। इस बीच हमने बिल्ली की तरह दिखने वाले इस पिल्ले को घर मे नही आने दिया और घर के बाहर ही रखा और खिड़की से बच्चों को इसके साथ खेलते हुए देखते रहे।