अक्सर हम कुछ ऐसे लोगों को देखते हैं जिन्हें देखने पर हमें उनके बारे में कुछ और समझ में आता है परंतु उनके बारे में जानने के बाद जो खुलासा होता है उसे सुनकर हम आश्चर्य’चकित हो जाते हैं। कई बार ऊपर से अलग दिखने वाले लोग अंदर से कुछ और होते हैं और अंदर से कुछ और दिखने वाले लोग ऊपर से कुछ और दिखाई देते हैं।
ऐसा ही एक अजीबोगरीब वाकिया सोशल मीडिया पर वाय’रल हो रहा है जिसमें एक ऐसी महिला के बारे में बताया जा रहा है जो कि 12 साल की बच्ची जैसी दिखती है परंतु वह 12 साल की नहीं बल्कि 20 साल की है और इतना ही नहीं वह एक बच्ची की मां भी है।
सोशल मीडिया पर टिक टॉक के जरिए स्वयं उस महिला ने अपनी दर्द भरी कहानी शेयर करते हुए लोगों को अपनी सच्चाई बताई है। जानकारी के अनुसार महिला का नाम पर प्रिसिला कावले हैं। महिला ने टिक टॉक पर अपने साथ हुई नाइंसाफी को सार्वजनिक रूप से जाहिर किया है और लोगों से कहा है कि वह 12 साल की नहीं बल्कि 20 साल की है और वे एक बच्चे की मां भी है और पूर्ण रूप से बच्चे को जन्म देने और उसे पालन पोषण कर के बड़ा करने के लिए सक्षम है।
महिला ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि लोग उसे हमेशा इस बात के लिए चिढ़ाते थे कि वह अभी मां बनने के लिए बहुत छोटी है। इसलिए महिला को भी लोगों की बातों से काफी आहत होना पड़ता था।
महिला ने बताया कि जब कभी लोग उसे देखते तो कहते थे कि वह अभी केवल 12 साल की ही है और बच्चा पैदा करने के लिए वे काफी छोटी है। बावजूद इसके प्रीसीला की शादी हुई और वे गर्भवती होने के बाद उन्होंने एक बच्ची को भी जन्म दिया। बच्ची को जन्म देने के बाद ही महिला ने अपनी टिक टॉक आईडी से इस बात का सार्वजनिक रूप से खुलासा किया और लोगों की बातों को नकार दिया।
महिला के ऊपर टीका टिप्पणी करने वाले हर व्यक्ति को महिला ने जवाब देते हुए कहा कि वे अपनी बच्ची का अच्छे से ख्याल रख सकती है और वे बच्चा पैदा करने के लिए पूर्ण रूप से सक्षम है और अपने बच्चे को बहुत आगे बढ़ाएंगी।
हालांकि इस बात का पता नहीं लगाया जा सका है कि यह महिला किस देश की है। परंतु महिला के द्वारा यह खुलासा किए जाने पर हर कोई आश्चर्यचकित है और कुछ लोग महिला को शुभकामनाएं दे रहे हैं तो कुछ लोग फिर उस महिला से सवाल-जवाब कर रहे हैं।
महिला ने लोगों को अपना जवाब देते हुए लिखा कि “जब वे (लोग) कहते हैं कि आप मां बनने के लिए बहुत छोटी दिखती हैं तो मैं जवाब में कहती हूं कि मैं 20 साल की हूं. उसने यह भी समझाया कि वह 20 वर्ष की है लेकिन बिना मेकअप यह वह 12 साल की दिखती है।”