छात्र ने छुट्टी के लिए लिखी मजेदार एप्लिकेशन, लिखा मेरे ना आने से कौन सा स्कूल बन्द हो जाएगा
किसी भी बच्चे को अगर छुट्टी चाहिए होती है तो छात्र स्कूल के प्रधानाचार्य के एक आवेदन पत्र लिखता है जिसमे स्कूल न आने का कारण लिखा जाता है। आवेदन पत्र स्वीकृति के बाद ही छात्र को छुट्टी दी जाती है। हाल ही के दिनों में एक छात्र ने छुट्टी लेने के लिए एक मजेदार आवेदन पत्र लिखा, जिसको पढ़ने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल के होश उड़ गए थे। इस आवदेन पत्र में छात्र ने लिखा था कि मेरा देहांत हो गया है मुझे छुट्टी चाहिए। यहां तक तो चलो ठीक है लेकिन इसमी हैरान कर देनी बात ये थी कि प्रिंसीपल ने ये एप्लिकेशन पढ़ने के बाद भी इस छात्र को छुट्टी दे दी थी।
आजकल एक ऐसी ही मजेदार भरी एप्लिकेशन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। ये एप्लिकेशन इतनी मज़ेदार है जिसे पढ़ने के बाद आप भी खुद को हसने से नही रोक पाएंगे। ये आवेदन पत्र एक आईएएस अधिकारी को इतना भाया की उन्होंने इस आवेदन पत्र को अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर डाला। ये आईएएस अधिकारी अर्पित वर्मा है जिन्होंने इस फनी से आवेदन पत्र को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। ये आवेदन पत्र बुंदेलखंड बोली में लिखा गया है जो कि पढ़ने में काफी फनी लग रहा है।
इस आवेदन पत्र में छात्र ने लिखा है कि नमस्कार मास्साब, माध्यमिक पाठशाला बुंदेलखंड, महानुभव.
तो मास्साब एसो है कि दो दीना से चड़ रओ है जो बुखार और ऊपर से जा नाक बह रह सो अलग। जई के मारे हम स्कूल नाइ आ पाहे. तमाए पाउ पर के निवेदन है कि दो-चार दिना की छुट्टी दे देते, तो बड्डो अच्छो रहतो और हम नई आए तो कोन सा तमाओ स्कूल बंद हो जै. तुमाओ… आग्याकारी शिष्य… कलुआ.’
सोशल मीडिया पर ये आवेदन पत्र जमकर वायरल हो रहा है। लोग इस आवेदन पत्र को पढ़ने के बाद जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
और इस आवेदन पत्र को पढ़कर यूजर्स गदगद हो रहे है। कई यूजर्स ने रिप्लाय किया है वाह क्या गजब का आवेदन पत्र है इस एप्लिकेशन को पढ़ने के बाद बचपन की याद ताजा हो गई।