सोशल मीडिया पर और अन्य कई माध्यमों पर काम आए दिन काफी अजीबो-गरीब खबरें सुनते रहते हैं। यह सारी खबरें सुनकर हर कोई आश्चर्यचकित हो जाता है। ऐसी ही एक अजीबोगरीब खबर उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर से सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक युवती अपने ही गांव के चार युवकों के साथ एक समय पर फरार हो गई।
बाद में गांव वालों के द्वारा उपयोगी की तलाश की गई। कुछ दिन बाद युवती अपने चारों साथियों के साथ पकड़ी गई परंतु जब युवती को चारों में से एक युवक को जीवनसाथी चुनने के लिए कहा गया तो वह चारों में से किसी एक को चुनने में असमर्थ थी इसलिए पंचायत में पर्ची निकाल कर उसके जीवनसाथी का चु’नाव हुआ।
यह घटना उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर के टांडा कोतवाली के अजीम नगर की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिन पहले एक युवती अपने ही गांव के चार युवकों के साथ फरार हो गई। ऐसा भी कहा जा रहा है कि वह सारे युवक उसे जबरदस्ती उठाकर ले गए थे।
चारों ने उस युवती को अपने परिजनों के घर पर छुपा कर रखा था। युवती के गायब होने के बाद उसके परिजनों ने तुरंत स्थानीय पुलिस ने इस घटना की शिकायत दर्ज कराई। युवती के परिजनों द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने पर पुलिस ने पांचों को खोज निकाला और पूरी घटना की जानकारी प्राप्त की।
यह पेचीदा मामला सुलझाने के लिए परिजनों ने पंचायत का सहारा लिया। यह मामला सुलझाने के लिए गांव में पंचायत भरी और चारों युवकों और उसी युवती को पंचायत में हाजिर किया गया। युवती से पूछा गया कि वह किस से शादी करना चाहती है परंतु वह चारों में से किसी एक को चुनने में असमर्थ साबित हो रही थी।
इसके बाद पंचायत ने उस युवती के लिए वर का चुना’व करने का एक अनोखा तरीका निकाला। पंचायत में यह तय किया गया कि 4 चिट्ठियों में चारों युवकों के नाम लिखकर उसमें से एक पर्ची का चुना:व किया जाएगा और उस पर्ची में जिस युवक का नाम होगा युवती उसी से शादी करेगी।
हैरानी की बात तो यह है कि जिस समय यह सारा मुकदमा चल रहा था उस समय चारों युवक मूकदर्शक बनकर पूरा घटनाक्रम देख रहे थे। इन चारों में से कोई भी उस युवती के साथ शादी करने के लिए तैयार नहीं था। अंत में पंचायत ने जो सुझाव दिया था उसी पर अमल किया गया। 4 पर्चियों में चारों युवकों का नाम लिखकर एक टोकरी में रखा गया। वहीं पर उपस्थित एक छोटे बच्चे को उसमें से एक चिट्ठी उठाने के लिए कहा गया।
उस बच्चे ने जिस चिट्ठी को उठाया उसने उन्हीं चारों में से एक युवक का नाम लिखा था और फिर बाद में उसी युवक के साथ युवती की शादी करा दी गई और पूरे मामले का शांतिपूर्ण तरीके से निपटारा हो गया।