घूंघट में भी सबके बीच बैठी अपनी माँ को पहली बार मे पहचान लेता है ये क्यूट बच्चा

घूंघट में भी सबके बीच बैठी अपनी माँ को पहली बार मे पहचान लेता है ये क्यूट बच्चा

आये दिन सोशल मीडिया में वा*यरल वीडियो देखने मिलते है। कई बार वाय*रल वीडियो छोटे बच्चों के भी होते है।अक्सर ऐसे बच्चों को ये पता नही होता कि उनकी कोई वीडियो बना रहा है और बाद में ये वीडियो वाय*रल हो जाती है।

ऐसा ही एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायर*ल हो रहा हा।

घूंघट में भी सबके बीच बैठी अपनी माँ को पहली बार मे पहचान लेता है ये क्यूट बच्चा
घूंघट में भी सबके बीच बैठी अपनी माँ को पहली बार मे पहचान लेता है ये क्यूट बच्चा

ये वीडियो एक क्यूट से दिखने वाले बच्चे का है जिसमे ये बच्चा बेहद खूबसूरत लग रहा है। ये वीडियो देखने के बाद आप इस बच्चे से अपनी नजर नही हटा पाएंगे। और वीडियो देखने के बाद खुश हो जाएंगे।

ये वीडियो देखने के बाद सोशल मिडीया यूज़र बहुत खुश नजर आ रहे है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर भी किया जा रहा है।

वायर*ल वीडियो में देखा जा रहा है कि, एक कमरे के अंदर पीली साड़ी पहने कई महिलाएं बैठी है।
इन सभी महिलाओं ने घूँघट ओढ़ रखा है।
इस बीच एक प्यारा सा बच्चा कमरे में आता है और अपनी माँ को खोजने लगता है पहले तो बच्चा सब महिलाओं को पीली साड़ी में देखकर असमंजस में पड़ जाता है वो कन्फ्यूज हो जाता है कि आखिर उसकी माँ इनमें से कौन सी है।
लेकिन, थोड़ी देर बाद वो अपनी माँ को पहचान लेता है।

और इसके बाद बच्चे का ये वीडियो सोशल मिडीया पर खूब वायर*ल हो जाता है।

घूंघट में भी सबके बीच बैठी अपनी माँ को पहली बार मे पहचान लेता है ये क्यूट बच्चा
घूंघट में भी सबके बीच बैठी अपनी माँ को पहली बार मे पहचान लेता है ये क्यूट बच्चा

इस क्यूट वीडियो को इंस्टाग्राम पर status.fan.tranding नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया गया है. अब तक 4 लाख 40 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, इस क्यूट से वीडियो को देखने के बाद लोग लगातार अपनी-अपनी प्रतिक्रिया कमेंट में दे रहे हैं. लोगों को ये वीडियो बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है.

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights