गलती से खाते में पहुंची 286 गुना सैलरी, अगले दिन रिजाइन देकर गायब हुआ कर्मचारी

गलती से खाते में पहुंची 286 गुना सैलरी, अगले दिन रिजाइन देकर गायब हुआ कर्मचारी

नौकरी पाने के लिए दुनियां में हर कोई शख्स प्रयास कर रहा है। कई शख्स कम्पनी में अच्छी पोस्ट पाने के लिए दिन रात मेहनत भी कर रहे है।
लेकिन अगर किसी के खाते में गलती से 286 महीने की सैलरी एडवांस ही आजाये तो, ये मामला बहुत ही अनोखा मामला होगा।लेकिन ऐसा ही कुछ मामला कुछ दिनों पहले देखने को मिला है, जहां एक कम्पनी इम्प्लॉय के खाते में इतने पैसे आगये की उसे यकीन नही हुआ।लेकिन, इसके बाद जो कुछ भी हुआ वो हैरान कर देने वाला है।

गलती से खाते में पहुंची 286 गुना सैलरी, अगले दिन रिजाइन देकर गायब हुआ कर्मचारी
गलती से खाते में पहुंची 286 गुना सैलरी, अगले दिन रिजाइन देकर गायब हुआ कर्मचारी

पूरा मामला चिली का है। फॉर्च्यून डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार चिली की एक कम्पनी के कर्मचारी खाते में पिछले महीने गलती से एक साथ, 286 महीने की सैलरी खाते में क्रेडिट हो गई।

सैलरी क्रेडिट होने के तुरंत बाद ये कर्मचारी इतनी सैलरी देखकर हैरान रह गया। इस शख्स को सैलरी देखकर यकीन नही हुआ तो दोबारा चैक की तब यकीन हुआ सच मे उसके खाते में गलती से 286 महीने की सैलरी क्रेडिट हो गई है, ये सैलरी मौजूदा सैलरी से 286 गुना ज्यादा सैलरी थी।

गलती से खाते में पहुंची 286 गुना सैलरी, अगले दिन रिजाइन देकर गायब हुआ कर्मचारी
गलती से खाते में पहुंची 286 गुना सैलरी, अगले दिन रिजाइन देकर गायब हुआ कर्मचारी

इसके बात की खबर जैसे ही कम्पनी तक पहुंची तो कम्पनी को अपनी गलती का एहसास हो गया।
इस कम्पनी ने सभी कर्मिचारियो से सम्पर्क किया, शख्श का पता चलने के बाद कम्पनी ने अगले दिन इस शख्स को दफ्तर बुलाया और कहा गया कि जो पैसे उसके खाते में क्रेडिट हुए है वो जल्द कम्पनी को सारे पैसे लौटा दे।इसके बाद ये कर्मचारी सारे पैसे वापिस लौटाने के लिये राजी हो गया और जल्द ही सारे पैसे कम्पनी को लौटाने का वादा किया।

कम्पनी से इस्तीफा देकर फरार हुआ कर्मचारी

गलती से खाते में पहुंची 286 गुना सैलरी, अगले दिन रिजाइन देकर गायब हुआ कर्मचारी
गलती से खाते में पहुंची 286 गुना सैलरी, अगले दिन रिजाइन देकर गायब हुआ कर्मचारी

इसके बाद कर्मचारी ने जो सारा पैसा लौटाने का वादा कम्पनी से किया था वह उस पर खरा नही उतरा और उसके मन मे लालच आ गया।
सबसे पहले इस शख्स ने चुपचाप कम्पनी से इस्तीफा दिया फिर इसके बाद ऐसी जगह फरार हो गया जिसका किसी को पता ही नही लग पाया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 2 करोड़ रुपये कम्पनी ने इस कर्मचारी के खाते में गलती से भेज दिए थे।फिलहाल कर्मचारी के फरार होने के बाद कम्पनी लीगल एक्शन लेने का मन बना चुकी है।

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights