गर्लफ्रैंड या आईपीएल, एक करना होगा सलेक्ट सोशल मीडिया पर वाय*रल हुआ पोस्टर

गर्लफ्रैंड या आईपीएल, एक करना होगा सलेक्ट सोशल मीडिया पर वायर*ल हुआ पोस्टर

भारतीय खेल भले ही हॉकी को कहा जाता है लेकिन भारतीयो के दिल मे क्रिकेट धड़कता है।
आईपीएल 2022 का सीजन लगभग आधा बित चुका है हर गुजरते दिन के साथ आईपीएल 2022 का क्रेज फैंस के बीच बढ़ते जा रहा है, जहां टीमें अब धीरे-धीरे प्लेऑफ की तरफ अपना कदम आगे बढ़ा रही हैं, वहीं फैंस भी हर मैच में क्रिएटिव पोस्टर के साथ मैदान पर पहुंच रहे हैं और जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।

गर्लफ्रैंड या आईपीएल, एक करना होगा सलेक्ट सोशल मीडिया पर वाय*रल हुआ पोस्टर
गर्लफ्रैंड या आईपीएल, एक करना होगा सलेक्ट सोशल मीडिया पर वाय*रल हुआ पोस्टर

कुछ इस तरह का दृश्य हाल ही में खेले गए कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में भी देखने को मिला। शुक्रवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में हुए हैदराबाद और कोलकाता के मैच में हैदराबाद ने राहुल त्रिपाठी और मारकर्म की तेजतर्रार पारी की बदौलत कोलकाता को आसानी से हरा दिया। इस जीत के चलते हैदराबाद अंक तालिका में 7 वे स्थान पे पहुंच गई है। इस मैच के दौरान एक दिलचस्प पोस्टर देखने को मिला।

गर्लफ्रैंड या आईपीएल, एक करना होगा सलेक्ट सोशल मीडिया पर वाय*रल हुआ पोस्टर
गर्लफ्रैंड या आईपीएल, एक करना होगा सलेक्ट सोशल मीडिया पर वाय*रल हुआ पोस्टर

जो सोशल मीडिया पर खूब वायर*ल हो रहा है। इस पोस्टर में लिखा था, ‘मेरी गर्लफ्रेंड ने आईपीएल या उसमें से एक चुनने को कहा था, लेकिन मैं आईपीएल देखने आया हू।’ कई लोग इस पोस्टर को देखने के बाद इस फैन का सपोर्ट करने में लगे हैं तो कई लोग इसकी दीवानगी की तारीफ कर रहे हैं।

ये पहली बार नही देखा है कोई फैन इस तरह के पोस्टर के साथ स्टेडियम में दिखा हो इससे पहले भी इस तरह के कई पोस्टर खूब वायरल हुए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच हुए मैच के दौरान आरसीबी की एक फीमेल फैन ने भी अपने पोस्टर से सबका ध्यान खींचा था। जो खूब वायरल हुआ था। महिला फैन एक पोस्टर लेकर आई थीं जिसमें लिखा था, ‘जब तक आरसीबी टीम खिताब नहीं जीतती, तब तक वो भी शादी नहीं करेंगी।

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights