खेत मे काम करने के दौरान चमकी किसान की किस्मत, मिला इतने लाख रुपये का हीरा
किस्मत कब बदल जाये किसी को नही पता। ऊपर वाले को माया से एक गरीब कब राजा बन जाता है और राजा कब रंक किसी को कुछ नही पता। मध्यप्रदेश में भी एक किसान के साथ कुछ ऐसा ही हुआ।
किसान का नाम प्रताप सिंह यादव बताया जा रहा है जो मजदूर के रूप में काम करता है। इस किसान की किस्मत तब चमकी जब ये खदानों के लिए प्रसिद्ध पन्ना में एक छोटी पट्टे पर ली गई खदान की खुदाई कर रहा था इस दौरान प्रताप सिंह यादव को 11.88 कैरट की गुणवत्ता वाला हीरा मिला। हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बुधवार को मीडिया को बताया कि प्रताप सिंह यादव एक ईमानदार किसान है जो मजदूर के रूप में दिहाड़ी पर काम करते है। उन्हें ये हीरा जिले के पट्टी इलाके में एक खदान में मिला।
किसान को हीरा मिलने के बाद घर के सदस्यों में एक उत्साह सा भर आया और घर मे ऐसा माहौल बन गया मानो कोई त्यौहार हो। रवि पटेल ने बताया कि इस अच्छी गुणवत्ता वाले हीरे को नीलामी के लिए बोली लगाई जाएगी। इस बेशकीमती हीरे की कीमत सरकार तय करेगी।
पत्रकारों के सामने आकर प्रताप सिंह यादव से बात हुई तो उन्होंने बताया कि मैं एक छोटी सी कृषि भूमि वाला गरीब किसान हूँ। मजदूरी कर करके मैं अपने परिवार का भरण पोषण करता हूँ। पिछले 3 महीने से लगातार कड़ी धूप में इस खदान में मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं।
इस हीरे को हीरा कार्यालय मे जमा करवा दिया गया है। इस हीरे की नीलामी से जो धन प्राप्त होगा। उस धन से व्यवसाय स्थापित करने का विचार बन रहा है, और अपने बच्चों की पढ़ाई में इस पैसे का उपयोग करूँगा।
हीरा एक्सपर्ट्स ने इस हीरे की जाँच के बाद इस हीरे की कीमत आंकी तो बताया ये हीरा एक अच्छी क्वालिटी का हीरा है। और इस हीरे की कीमत तकरीबन 60 लाख रुपये के आसपास है।
अधिकारियों ने बताया कि इस हीरे की नीलामी की जाएगी। और ये हीरा जितने में नीलाम होगा इससे होने वाली आये को सरकारी रॉयल्टी और करो कि कटौती के बाद, किसान को दी जाएगी। पन्ना हीरो की खान के लिए प्रसिद्ध जगह मानी जाती है पहले भी कई लोग यहां से हीरा प्राप्त कर चुके है और आज अरबपति बने बैठे है।
जिले में 12 लाख कैरट से ज्यादा हीरे का भण्डार होने का अनुमान है।