खूबसूरती के मामले में ये आईपीएस ऑफिसर देती है बॉलीवुड अभिनेत्रियों को मात
लाखों बच्चे UPSC Exam की तैयारी करते हैं पर उनमें से 1000 ही ऑफिसर बन पाते हैं। लेकिन जिन चुनिंदा बच्चो का यूपीएससी में सिलेक्शन होता है। उनकी कहानी बेहद मार्मिक और संघर्ष भरी होती है। आज की इस खबर में हम आपको आइपीएस ऑफिसर नवजोत सिमी के बारे में बताने जा रहे है।
कौन है नवजोत सिमी
नवजोत सिमी एक आइपीएस ऑफिसर है। जिनका जन्म पंजाब के गुरदासपुर जिले में 21 दिसंबर 1987 में हुआ था। अपनी शुरुआती पढ़ाई पंजाब से पूरी करने के बाद। इसके बाद, डॉक्टर बनने के लिए नवजोत सिमी ने बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और अनुसंधान संस्थान से बैचलर ऑफ डैंटल सर्जरी की डिग्री हासिल की। इसके बाद नवजोत सिमी डॉक्टर बन गई।
नवजोत सिमी डॉक्टर तो बन गई थी, लेकिन उनके मन मे आइपीएस बनने का सपना था। आखिरकार, अपना सपना पूरा करने के लिए सिमी ने दिल्ली में पढ़ाई करनी शुरू करदी।
2016 में पहली बार सिमी ने सिविल सर्विसेज परीक्षा देने का मन बनाया। हालांकि वो इस बार फैल हो गई।
अपने पहले अटेम्ट में फैल होने के बाद, सिमी ने हार नही मानी। और अगले ही साल यानी 2017 में यूपीएससी की परीक्षा दी और इस बार उनकी मेहनत रंग लाई। और सिमी ने 735 वी रैंक अर्जित की। और उनको बिहार में पोस्टिंग मिली।
2020 में बटौरी थी चर्चा।
जब सिमी बिहार में आईपीएस पद पर तैनात थी। तब, उन्होंने सरकारी ऑफिस में ही तुषार सिंगला से शादी करली थी। दिलचस्प बात ये है कि ये शादी लवमैरिज थी। जिस सरकारी दफ्तर में ये शादी हुई थी। ये दफ्तर किसी और का नही बल्कि तुषार सिंगला था।
जब उनसे पूछा गया कि ये शादी आप दोनों ने पूरे रीति रिवाज से क्यो नही की। तो इसपर, सिमी और तुषार का जवाब था। कि, हम दोनों के पास इतना समय नही है कि हम पूरे रीति रिवाज से शादी कर सके।
इसलिए उन्होंने ऑफिस में शादी रचा ली। नवजोत सिमी बेहद खूबसूरत है। और ये अपने हुस्न की अदा से बॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी मात दे रही है। नवजोत सिमी की सोशल मीडिया पर भी तकड़ी फैन फॉलोइंग है। और इनकी तस्वीर बहुत पसन्द की जाती है देश की बड़ी बड़ी हस्तियां इनके हुस्न की दिवानी है।