केवल 7 घंटे और 20 मिनट में इस बच्ची ने 120 भाषाओं के 120 गाने गाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

हमारे देश में अनोखी प्रतिभा रखने वाले लोगों की कमी नहीं है। आए दिन हम खबरों में किसी ना किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में सुनते ही रहते हैं जो कि अपने आप में एक विशेष प्रतिभा रखता है। कौशल विकास के लिए सर’कार के द्वारा भी अनेक कार्यक्रम चलाए जाते हैं जिसके माध्यम से भी देश के दूरदराज के इलाकों में छुपे हुए ऐसे टैलेंट सामने आते रहते हैं जिन्हें देखकर हर कोई आश्च’र्यचकित हो जाता है।

केवल 7 घंटे और 20 मिनट में इस बच्ची ने 120 भाषाओं के 120 गाने गाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
केवल 7 घंटे और 20 मिनट में इस बच्ची ने 120 भाषाओं के 120 गाने गाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

जब से दुनिया में और भारत में आधुनिकता का दौर चला है तब से ही आधुनिकता का प्रयोग करते हुए छोटे-छोटे बच्चे भी अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी स्किल के माध्यम से नाम कमा रहे हैं। ऐसी ही एक बच्ची के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिसने अपने परिवार के साथ साथ पूरे देश का नाम रोशन कर दिया।

केरल के कन्नूर जिले में रहने वाली सुचेता सतीश इतनी कम उम्र में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। दरअसल सुचेता सतीश को इतनी बड़ी उपलब्धि अपनी आवाज की वजह से प्राप्त हुई है। जानकारी के मुताबिक सुचेता सतीश ने वह कर दिखाया है जो सामान्य बच्चों के लिए कर दिखाना काफी मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन सा साबित होता है।

केवल 7 घंटे और 20 मिनट में इस बच्ची ने 120 भाषाओं के 120 गाने गाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
केवल 7 घंटे और 20 मिनट में इस बच्ची ने 120 भाषाओं के 120 गाने गाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

सुचेता ने विश्व की करीब 120 भाषाओं के अलग-अलग 120 गीत गाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। सुचेता ने इन 120 भाषाओं के अलग-अलग 120 गाने केवल 7 घंटे और 20 मिनट में गाकर सुनाएं हैं जो कि अपने आप में ही एक अद्भुत बात है।

सुचेता ने यह रिकॉर्ड बीते 19 अगस्त को दुबई में आयोजित हुए म्यूजिक बियोंड बॉर्डर्स कॉन्सर्ट में परफॉर्मेंस देकर बनाया है। सुचेता को इस उपलब्धि के लिए बीते गुरुवार के दिन ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों के द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

केवल 7 घंटे और 20 मिनट में इस बच्ची ने 120 भाषाओं के 120 गाने गाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
केवल 7 घंटे और 20 मिनट में इस बच्ची ने 120 भाषाओं के 120 गाने गाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

सुचेता के द्वारा प्राप्त की गई इस उपलब्धि के लिए हर कोई उनकी प्रतिभा की प्रशंसा कर रहा है और उन्हें शुभकामनाएं दे रहा है। जबसे सुचेता ने इतना बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है तब से ही उनके घर पर मेहमानों की भीड़ लगी हुई है और इसमें काफी पत्रकार भी शामिल है जो सुचेता से और उनके माता-पिता से काफी बातचीत करके उनके निजी जीवन के बारे में जानने का प्रयास कर रहे हैं।

सुचेता के माता-पिता ने बताया कि जब वह केवल 3 वर्ष की ही थी तब से ही उनके अंदर यह सारे गुण विकसित होने लगे थे। उनके घर पर एक बार एक मेहमान आए थे जिन्होंने सुचेता के सामने अपनी भाषा में गीत गाकर सुनाया था। तब से ही सुचेता के मन में अलग-अलग भाषाओं में गीत गाने के लिए दिलचस्पी जागृत हुई।

सुचेता ने बताया कि उन्हें सारी भाषाओं में गीत गाना काफी सरल लगता है परंतु जर्मन भाषा में गीत गाने के लिए उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। परंतु जब उन्होंने जर्मन भाषा में गीत गाया तो जर्मनी के लोग भी उनकी बोली और शब्दों को सुनकर हैरान रह गए। सुचेता ने बताया कि उन्हें कर्नाटक की और हिंदुस्तानी सभी भाषाओं को सीखने के बाद ही अन्य भाषाओं में भी गीत गाना काफी आसान प्रतीत हुआ।

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights