देश में कई ऐसे इलाके हैं जहां पर नैसर्गिक आपदाओं के कारण स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सामान्य तौर पर ऐसी नैसर्गिक आपदाएं बाढ़ के स्वरूप में आती है और देश के कई हिस्सों को अपने साथ बहाकर ले जाती है। बाढ़ के कारण तटवर्ती इलाकों समेत नदी के किनारे पर बसे हुए अनेक गांव क्षतिग्रस्त हो जाते हैं और जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो जाता है।
इस समय भी देश के कई हिस्सों में बाढ़ का प्रकोप जारी है जिसमें प्रमुख रुप से केरल राज्य सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। लगातार बारिश के चलते पूरा केरल बाढ़ की चपेट में आ चुका है।
केरल में बीते 1 हफ्ते से लगातार बारिश जारी है जिसके कारण कई रिहायशी इलाकों में बाढ़ का पानी घुस आया है। विशेष रूप से दक्षिण केरल और मध्य केरल के कई इलाके बाढ़ की चपेट मैं आ चुके हैं और बुरी तरह से हताहत हो चुके हैं। इसी बीच केरल से एक बहुत ही खूबसूरत तस्वीर वायरल हुई है।
राहुल और ऐश्वर्या नाम के दूल्हा दुल्हन की शादी थी परंतु बाढ़ का पानी सारे रास्तों पर भरा होने के कारण दोनों ही दूल्हा दुल्हन को मैरिज हॉल तक पहुंचने का कोई रास्ता दिखाई नहीं दे रहा था ऐसे में सभी के सामने यह प्रश्न खड़ा हुआ कि अब शादी कैसे होगी परंतु तुरंत ही इसका हल ढूंढ कर निकाल लिया गया।
दरअसल बाढ़ का पानी रास्तों पर कमर जितना भर चुका था जिसके कारण यातायात की सारी सुविधाएं और वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो चुकी थी पूर्णविराम ऐसे में दूल्हा दुल्हन का तय समय पर शुभ मुहूर्त में मैरिज हॉल तक पहुंच पाना असंभव सा नजर आ रहा था इसी बीच किसी ने यह सलाह दी कि क्यों ना दूल्हा दुल्हन को खाना बनाने के बड़े बर्तन में बैठाकर मैरिज हॉल तक पहुंचाया जाए।
जिसके बाद इस आइडिया को अमल में लाते हुए खाना बनाने के एक बड़े बर्तन को नाव की तरह इस्तेमाल किया गया और दोनों दूल्हा-दुल्हन को उस में बिठाकर मैरिज हॉल तक पहुंचाया गया।
सोशल मीडिया पर यह अनोखी तस्वीर तेजी से वायरल हुई और लोगों ने इस पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दी। कई लोगों ने राहुल और ऐश्वर्या को शादी की बधाइयां भी दी। बता दें कि केरल में कई जगहों पर भारी बारिश और लैंडस्लाइड होने के कारण अब तक कुल 26 लोगों की मौत हो चुकी है।
कई रिहायशी इलाकों में पानी पूरी तरह से भर चुका है जिसके कारण सारा जनजीवन ठप हो चुका है। लोगों को जीवन आवश्यक वस्तुओं की आवश्यकता है परंतु वे उन तक पहुंचाने के लिए बाढ़ का पानी बीच में आ रहा है ऐसे में प्रशासन की ओर से भी लोगों की मदद करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया जा रहा है।